सामने आई अजय देवगन की कुल संपत्ति की डिटेल, जानिए प्राइवेट जेट समेत क्या-क्या है इसमें शामिल?

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जो की इस वक़्त अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2 ‘ की सफलता को एन्जॉय कर रहे है फिल्म ने अभी तक करोडो की कमाई की है अजय की फिल्म को लोगो ने बहुत ही पसंद किया है अजय ने इस फिल्म इ काम करने के लिए बहुत ही अच्छी फीस भी ली है आज हम आपसे उनकी किसी फिल्म के बारें में नहीं बालाँकि उनकी कुल संपत्ति और एक फिल्म में काम करने के लिए अजय कितने फीस लेते है उसके बारें में बात करने जा रहे है

खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की अजय देवगन की कुल संपत्ति करीब 572 करोड़ रुपए है और वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोडो की कमाई कर लेते है वे अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 60-120 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं गंगूबाई और RRR में कुछ मिनटों के रोल के लिए ही उन्होंने करोड़ों रुपए की फीस ली थी ऐसा बताया जाता है की अजय ने गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने कैमियो के लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपए लिए। वहीं राजामौली की RRR के लिए 25 करोड़ रुपए फीस ली थी।

आपको बता दे की अजय देवगन फिल्म्स नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसके बैनर तले उन्होंने ‘रनवे 34;, ‘सिंघम’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है अजय अपनी फैमिली के साथ मुंबई के पॉश इलाके जुहू के एक बंगले में रहते हैं। चार बेडरूम वाले इस बंगले में जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स रूम, लाइब्रेरी के अलावा मिनी थिएटर भी है इस बंगले की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है इस बंगले की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है आलीशान घर में रहने वाले अजय को लग्जरी कारों का भी शौक हैअजय देवगन के एसेट्स में उनकी लगभग 7 करोड़ रुपए की कीमत की रोल्स रॉयस के अलावा ऑडी A5 सपोर्टब्लैक, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज एस-क्लास, ऑडी Q-7 जैसी लग्जरी कारें, लगभग 84 करोड़ रुपए का प्राइवेट जेट और जुहू में तकरीबन 30 करोड़ रुपए की है।