साल 1991 में आई फिल्म सड़क जिसे लोगो के काफी पसंद किया था और अब 21 साल बाद महेश भट्ट एक बार फिर इस फिल्म का सीक्वल ‘सड़क 2’ बहुत ही जल्द रिलीज़ होने वाली है आपको बता दे की इस फिल्म में उनकी बेटी आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के साथ संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं और कुछ ही समय पहले इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ है।
इस पोस्टर से कई लोगो भड़क गए और अब सोशल मीडिया पर #BoycottBollywoodFilms ट्रेंड करने लगा जैसा की आप जानते है की सुशांत की मौत के बाद लोग नेपोटिज्म को लेकर भड़के हैं और जब गुरुवार को जब आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 का पोस्टर रिलीज हुआ तो लोग इसे लेकर काफी नाराजगी दिखाई है।
लोगो का कहना है की इस फिल्म में स्टार किड है तो वो इसका विरोध करेंगे एक यूजर ने ट्वीट पर लिखा है “हम पूरी कोशिश रहेगी कि सड़क 2 सबसे नापसंद फिल्म बन जाए” तो एक और यूजर लिखता है “हमारी लड़ाई सुशांत के जाने के बाद भी इसी तरह चलती रहेगी, इनकी सच्चाई को कभी नहीं भूला जा सकता”
We will make sure #Sadak2 to be most disliked movie of Bollywood.@MaheshNBhatt @aliaa08 @PoojaB1972 Save this SS.
Karma is a bitch.#DishaAndSSRHomicide
— Gaurav Mishra (@Imkgauravmishra) August 6, 2020
साथ ही एक यूजर अपील करते हुए ये लिखता है की “दोस्तों चलो इस ट्रेलर को अब तक का सबसे नापसंद किया जाने वाले ट्रेलर बना देते हैं” साथ ही एक और यूजर ने कहा “इस बार आइए महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और आलिया भट्ट को सबक सिखाते हैं। आलिया और आदित्य भाई- भतीजावाद के उत्पाद हैं। चलो फिल्म का बहिष्कार करते हैं, जिसने सुशांत की हत्या कर दी”
#Sadak2
Guys lets make this trailer most disliked trailer ever— Deepak Yadav (@DeepakYadav_SSR) August 6, 2020
जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म की कहानी खुद महेश भट्ट ने लिखी है वैसे ये फिल्म रिलीज होने वाली थी पर इसकी सह निर्माता कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियो ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।