10 साल से पर्सी को डेट कर रही हैं डेलनाज ईरानी, Bf को पति बता लोगों से मिलवाती हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी जिनको अपने कई टीवी शो में देखा होगा एक्टिंग से ज़्यदा वो अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है उन्होंने अभी कुछ वक़्त पहले ही काम नहीं मिलने के बारें के बता की थी और बतया था की उनके पास में कोई काम नहीं है पिछले कुछ दिनों से डेलनाज ईरानी चर्चा में हैं हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ के बारें में बात की थी आइए जानते है की उन्होंने क्या कहा था।

उन्होंने कहा ‘मुझे सही समय पर ऐसा इंसान मिला जिसने सारी परेशानियों से मुझसे खींचकर एक नई जिंदगी दी. उसका नाम है पर्सी. बहुत लंबा रिश्ता है. 10 साल का हमारा रिश्ता है. 10 साल का हमारा रिश्ता है. मुझे लोग पूछते हैं कि शादी कर लो, अभी शादी क्यों नहीं की. मैं उन्हें सही में एंजल मानती हूं. मैं महसूस करती हूं कि उस आदमी ने मेरी जिंदगी में आकर मुझे इमोशनली और मेंटली सपोर्ट किया. उसने मुझे समझाया कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. वो बहुत सिंपल घराने से आते हैं बहुत सिंपल इंसान हैं. वो बहुत दयालु और प्यारे हैं. मुझे सारी अच्छी चीजें देते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, ‘उनके साथ मुझे वो मिलता है जो मेरी शादी में मुझे नहीं मिला. किसी भी रिश्ते, किसी भी शादी में, बेसिक चीज इज्जत होती है. जब मैं कहती हूं कि मुझे पर्सी से प्यार है. याा वो कहते हैं कि डलनाज मेरी दुनिया है. प्यार की शुरुआत में एक दूसरे को लेकर गुदगुदाने वाली फीलिंग होती है. लेकिन हम हम उससे आगे बढ़ चुके हैं. वो भी टूटी शादी से निकलकर आए हैं और मैं भी. तो हम दोनों उठे हैं साथ में. मुझे नहीं पता था कि ये रास्ता कहां जाने वाला है. ये बहुत खूबसूरत रिश्ते में तब्दील हो गया है. लेकिन मैं इस रिश्ते को नाम नहीं देना चाहती. मुझे लगता है कि अगर मैंने इस रिश्ते को कोई नाम दिया तो पता नहीं क्या होगा और मैं अपने प्यार को खोना नहीं चाहती.”

 

आपको बता दे की राजीव पॉल संग डेलनाज ईरानी ने शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी 14 साल बाद टूट गई। एक्ट्रेस ने बताया कि पर्सी से उन्हें वो मिलता है जो मेरी शादी में मुझे नहीं मिला। वो भी टूटी शादी से निकलकर आए हैं और मैं भी। तो हम दोनों उठे हैं साथ में। मुझे नहीं पता था कि ये रास्ता कहां जाने वाला है। ये बहुत खूबसूरत रिश्ते में तब्दील हो गया है, लेकिन मैं इस रिश्ते को नाम नहीं देना चाहती। हालांकि अब डेलनाज के उनके एक्स हसबैंड के साथ ठीक रिश्ते हैं। डेलनाज ईरानी ने अपने बुरे वक़्त को याद करते हुआ कहा, ‘मेरे पिता को खोना मेरी जिंदगी का सबसे बुरा फेज था. भगवान कभी-कभी छप्पर फाड़ कर देता है और छप्पर फाड़कर ले भी लेता है. जब मैं अपने तलाक से गुजर रही थी, मेरे पिता था निधन हो गया था. मुझे कहीं ना कहीं गिल्ट भी है कि उन्होंने अपनी बेटी को शादी में स्ट्रगल करते हुए देखा. कई बार होता है ना कि पेरेंट्स अपनी बेटी को कहते हैं कि निभा लो, देख लो, क्या होता है. उनकी डायरी में अलग होने और तलाक जैसी चीजें नहीं थीं.और मैं झूठ की जिंदगी नहीं जीना चाहती थी.”