बॉलीवुड की आइकोनिक एक्ट्रेसेस में से एक श्रीदेवी के जाने के बाद 1 दिसंबर को उनके पति बोनी कपूर ने उनके पर एक किताब लिखी लीकटी थी जिसका नाम ‘द एटरनल स्क्रीन गॉडेस’ को लॉन्च किया और इस खास मौके प बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और निर्देँशक गौरी शिंदे भी मौजूद थी लॉन्च के दौरान बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी को याद करके इमोशनल होते हुए नजर आ रहे थे।
जैसे ही दीपिका ने श्रीदेवी से जड़ी यादें शेयर की तो बोनी खुद को रोने से रोक नहीं पाए दीपिका कहती है ” ये शाम मेरे लिए खट्टी-मीठी है. हम उन्हें याद करते हैं लेकिन मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि परिवार ने इस काम के लिए मुझे चुना. जब बोनी जी ने मुझे इस किताब को लॉन्च करने के लिए पूछा तो मैंने मना नहीं किया क्योंकि ये श्रीदेवी जी की किताब है”
दीपिका आगे बताती है की “मैंने हां इसलिए कहा क्योंकि ये उस इंसान के बारे में है जिन्हें मैं निजी तौर पर बहुत पसंद करती हूं. मेरे करियर की शुरुआत से ही बोनी जी और श्रीदेवी मैम वो पहले इंसान हैं जो मेरे चैंपियन रहे हैं. 2007 से ही जब भी मेरी कोई फिल्म रिलीज होती थी बिना देरी के वो मुझे पर्सनल मैसेज भेजते थे जो आज भी मेरे पास हैं”
दीपिका के अनुसार बोनी कपूर और श्रीदवी उनके किसी परफॉर्मेंस की तारीफ करते थे तो वः समझ जाती थी के उन्हें इसके लिए अवॉर्ड मिल रहा है दीपिका का कहना है की शायद साउथ इंडियन कनेक्शन की वजह से उनसे निजी स्तर पर भी काफी जुड़ी हुई थी दोनों के संबंध इतने नजदीकी थे कि वो उनके घर के स्टाफ से जुड़े मुद्दों पर भी बात कर लेते थे और उनकी इस बात को सुनकर बोनी कपूर इमोशनल हो गए और दीपिका के कंधे पर सिर रखकर रोने लगे।