ट्विटर पर दीपिका पादुकोण के बॉयकॉट की उठी लहर, वायरल हो रही हैं ऐसी कई तस्वीरें.

इस समय सभी के निशाने पर बॉलीवुड स्टार्स है पहले सुशांत के केस को लेकर और अब नशे के चाकर में कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम सामने आया है हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और भारत की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी नाम इस सब में आ रहा है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

बता दे की एक चाट लीक हुई है जिसमे बॉलीवुड के कई बड़े बड़े स्टार्स का नाम सामने आया है वैसे अभी तक किसी के नमो की पुष्टि नहीं हुई है पर चैट में जिन N, J, S,D और K के बीच नाश को लेकर बाते हुई है और यहाँ पर D को दीपिका के नाम से जोड़ा जा रहा है और यहाँ पर K करिश्मा मानी जा रही है और इस चैट में इन ही दोनों को लेकर बाते हो रही है।

दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं, ‘मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।’ करिश्मा आगे कहती हैं, ‘अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं।’ इस पर दीपिका का जवाब आता है, ‘हां, प्लीज।’ करिश्मा कहती हैं, ‘अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है।’ इस पर दीपिका कहती हैं, ‘Hash न वीड नहीं।’

इनसभी के बाद सोशल मीडिया पर दीपिका का नाम इन सभी के साथ जोड़ा जा रहा है साथ ही साथ उनपर मीम बना रहे है और उन्हें ट्रोल कर रहे है और ये है उनमे से कुछ ट्वीट्स।