दीपिका के बाद अब हमशक्ल ने दिखाया बेशरम रंग, वीडियो देख एक बोला- रातभर गुनगुने पानी में भिगोने के बाद

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ जो की फिल्म के गाने बेशरम रंग की वजह से विवादों में बनी हुई है मगर उसके बाद में भी काफी ऐसा लोग है जो की इस फिल्म के इस गाने को भूयत ही ज़्यदा पसंद कर रहे है इन विवादों की वजह से अब यह गाना और भी ज़्यदा पॉपुलर हो गया है गाने पर जो भी वीडियो बना रहा है, वह रातोरात वायरल हो रहा है जिसके बाद में अब दीपिका पादुकोण की हमशक्ल ने भी इस गाने पर वीडियो बनाया है जो की इस वक़्त काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दे की दीपिका की हमशक्ल का यह वीडियो जबसे सामने आया है तबसे लोग इसको बहुत पसंद कर रहे है इस वीडियो में दीपिका की हमशक्ल उन्हीं की तरह डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है लोग इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। बता दें कि दीपिका की हमशक्ल व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम्स में नजर आ रही है न्यूड मेकअप में दीपिका की इस हमशक्ल ने बेशरम रंग गाने पर जबर्दस्त डांस मूव्स दिखाए है जिस शख्स ने दीपिका पादुकोण की हमशक्ल का यह वीडियो शेयर किया है, उसने कैप्शन में लिखा है, ‘खाते- पीते घर की दीपिका’.।

अब इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे है एक ने कहा- ये है खाते-पीते घर की दीपिका। वहीं एक और शख्स ने कहा- अरे लगता है, किसी ने दीपिका को उबाल दिया। वहीं एक शख्स ने कहा- लगता है सारा खाना-पीना सिर्फ होंठों पर ही असर कर रहा है। एक और शख्स बोला- ये तो दीपक से दीपिका वाला केस लग रहा है एक यूजर ने लिखा है कि इसने ओरिजिनल से ज्यादा बेहतर डांस किया है.

 

दीपिका की जगह उनकी हमशक्ल को ही कास्ट कर लेते. इस गाने पर विवाद इस वजह से हो रहे है क्यों की दीपिका ने एक जगह भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। यहां तक कि मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दीपिका के इस सीन पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।