आज हम आपसे टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के बारें में बात करने जा रहे ही हालाँकि वो काफी वक़्त से किसी भी शो में नजर आई है मगर उसके बाद में भी वो अपने फंस के बिच में यूट्यूब के जरिये सुर्खियों में बनी हुई रहती है आज हम आपसे दीपिका कक्कड़ के जीवन के बारें में बात करने जा रह है बता दे की एक वक़्त था जब दीपिका कक्कड़ एयर हॉस्टेस हुआ करती थी दीपिका की शादी बहुत जल्दी हो गई थी मगर उनकी पहली शादी में उनका जीवन बिलकुल भी सही नहीं चल रहा होता है।
जिसकी वजह से दीपिका साल 2015 में अपने पति से तलाक ले लेती है जिसके कुछ सालो के बाद मै दीपिका ने ‘ससुराल सिमर का’ शो में काम करना शुरू किया जहा पर उनकी मुलकात शोएब इब्राहिम से हुई दोनों की कुछ वक़्त तक तो बहुत ही अच्छी दोस्ती थी उसके बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है कई सालो तक एक दूसरे को डेट करने के बाद में दोनों शादी करने का फैसला करते है मगर दीपिका और शोएब के प्यार के बीच धर्म आड़े आ रहा था, तो एक्ट्रेस धर्म बदलकर मुस्लिम बन गईं और शादी के बाद फैजा नाम रख लिया. ।
आपको बता दे की दोनों अपने जीवन में बहुत ही ज़्यदा खुश है उनकी शादी को 4 साल हो गए है दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही है जिसके बारें में अभी तक दीपिका ने किसी को कुछ नहीं कहा है हाल ही में दीपिका को उनके पति एक बहुत ही प्यारा तोहफा दिया है शोएब ने दीपिका को तोहफे में लग्जरी कार बीएमडब्लू एक्स7 गिफ्ट किया है जिसकी तस्वीर शोएब ने इंस्टग्राम परशेयर की है और साथ में अक कैप्शन भी लिखा है ‘साल 2022 वाकई में एक शानदार जर्नी थी और अब हम यहां हैं और आज इस शानदार चीज का जश्न मना रहे हैं और अपनी ब्रांड न्यू बीएमडब्लू एक्स7 को घर ले जा रहे हैं. यह पल आभार, खुशियों से भरे हैं. यह खासतौर पर आपके लिए है दीपिका.’