राम मंदिर भूमिपूजन से पहले दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुआ था अयोध्या, देखिये फोटोज

वो समय आ चूका है जिसका सभी को बेसब्री के साथ में इन्तजार कर रहा था अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है ये एक एक ऐतिहासिक समय होने वाला है जो की धूम धाम के साथ से होने वाला है इतने समय बीत जाने के बाद सपना सच होने जा रहा है।

आपको बता दे की अयोध्या में काफी कुछ है जो बहुत ही सुन्दरता के साथ में सजाया गया है जैसे की सरयू नदी के घाट के आस पास काफी अच्छी खासी सजावट की गयी है और जगह जगह पुष्प लगाकर के उसकी खूबसूरती बढ़ाई जा रही है दीवारों पर भी रामायण से जुडी हुई पेंटिंग्स भी की गयी है जो किसी के भी दिल को जीत लेती है।

इसके साथ ही लोगो के घर पीले रंग से पोते जा रहे है बता दे की पिले रंग को धार्मिक रंग माना जाता है और लोगो ने अपनी मर्जी से सब कुछ किया है किसी से जोर जबरदस्ती नही की गयी है जो की दिल जीत लेती है ।

कई जगह पर रंगोलियाँ भी बनाई जा रही है जिसमे आपको राम का चित्रण देखने को मिल जाएगा ये रंगोलियाँ भी मनमोहक है।

साथ ही जहा राम लला जहा पर विराजमान है उसके आस पास सुन्दर से टेंट और भवन आदि तैयार हो गये है और इस पर खूबसूरती के साथ में सजावटे की गयी है

जहा पर राम लला है वह पर तांता ही लगा हुआ है और अयोध्या भगवा कपडे पहने साधुओ से भरी हुई मिल रही है

इन तस्वीरों को देखकर आप महसूस कर सकते है की लोग इस समय कितने खुश है और सभी तैयारियां काफी जोरो शोरो से चल रही है ।

 

source