बॉलीवुड एक्टर दारा सिंह जिन्होंने 80 के दशक में रामानंद सागर का आइकॉनिक शो ‘रामायण’ में काम किया था दारा सिंह ने ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनकर और पहलवानी के दम पर पूरे देश का नाम रोशन किया था उन्होंने राम के परम भक्त ‘हनुमान’ के रोल को जीवंत कर दिया था. उन्हें लोग आज भी उनके किरदार से जानते हैं. फिल्मो के अल्वा डरा सिंह की निजी ज़िन्दगी भी काफी सुर्खियों में बनी हुई रही है आज हम आपसे उनकी निजी ज़िन्दगी और दो शादियों के बारें में बात करने जा रहे है।
आपको बता दे की सिंह की लव लाइफ की बात करें तो ये बेहद दिलचस्प रही है. दारा सिंह ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं.उसके आलवा दारा सिंह का नाम गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मुमताज के साथ भी जुड़ा था , दारा सिंह पहली नजर में ही मुमताज की खूबसूरती पर मर-मिटे थे. मुमताज वही शख्स थीं, जिन्होंने दारा सिंह की फिल्म ‘फौलाद’ के लिए उस वक्त हां बोली थी फिल्म में उन दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था।
आपको बता दे की मुमताज की बहन की शादी दारा सिंह के भाई एसएस रंधावा से हुई थी जिसकी वजह से उन दोनों की मुलकात हुई थी उसके बाद में उन दोनों की दोस्ती हुई और दोनों को प्यार हो जाता है उसके बाद में मुमताज उसके बाद में मुमताज बॉलीवुड की एक बहुत ही मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी थी और वो अपने करियर पर ध्यान देने लग गई थी जिसकी वजह से दारा और मुमताज को अलग हो गए थे दारा ने मुमताज के बारें में बात करते हुआ एक इंटरव्यू में यह भी कहा था की ‘बॉलीवुड ने मुमताज को मुझसे छीन लिया।’ हालाँकि दारा सिंह की दो शादियां हुई थी एक शादी तब यही थी जब उनकी उम्र सिर्फ 14 साल थी उसके बाद में साल 1961 में दारा सिंह ने सुरजीत कौर से दूसरी शादी की थी।