बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की मशहूर फिल्म दंगल जिसको लोगो ने बहुत ही ज़्यदा पसंद किया था बता दे की इस फिल्म में काम करने वाले हर किरदार को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया था इस फिल्म में अपने बबीता फोगाट यानी सुहानी भट्टनागर को भी देखा होगा जो की अब बच्ची नहीं रही है वो काफी बड़ी हो गई है सुहानी भट्टनागर बहुत ही खूबसूरत और क्यूट हो गई है जो की अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है।
सुहानी भट्टनागर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सुहानी ने दंगल में अपनी क्यूट एक्टिंग के जरिए लाखो दिलो को जित लिया था और अब सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है बता दे की दिल्ली की रहने वाली सुहानी अब मुंबई में रहती हैं. सुहानी की तस्वीरों पर फैन्स भी जमकर प्यार लुटाते हैं. सुहानी भट्टनागर को दंगल में दांव पेंच लगाते देखा गया था वो अब काफी बड़ी हो गई है और बहुत ही खूबसूरत भी लगती है वे काफी बदल गई हैं. उन्हें लेटेस्ट फोटोज से पहचान पाना मुश्किल है. आपके लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है कि ये वही लड़की है, जिसने बबीता का रोल प्ले किया था।
सुहानी भट्टनागर ने साल 2016 में दंगल फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था मगर उसके बाद में उन्होंने भी तक फिल्मो में काम नहीं किया है दंगल फिल्म काफी सफल रही थी. इसमें आमिर खान ने हरियाणा की पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता का किरदार किया था.सुहानी ने फिल्म से पहले विज्ञापनों के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी मगर अब वो काफी वक़्त से सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नजर आ रही है।