मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है आपको बता दे की उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है जी हाँ और वो जनवरी में हरियाणवी गायक-कलाकार वीर साहू के साथ शादी करने वाली है जानकरी के लिए बता दे की उन्होंने रविवार को अपने ससुराल क्षेत्र के प्रिवेट हॉस्पिटल में अपने बेटे को जन्म दिया है।
इस बात का खुलासा खुद वीर साहू ने मंगलवार को फेसबुक लाइव के जरिए किया और इस बात की पुष्टि दिल्ली के वरिष्ठ टीवी रिपोर्टर चरण सिंह सहरावत ने की है उन्होंने बताया की माँ बेटे दोनों ही स्वस्थ हैं और वीर साहू अपनी पत्नी और अपने बेटे की देखभाल करने में लगे हुए है।
वीर ने अपने लाइव स्टीम पर कहा था की “जो मेरे भाई हैं छोटे या बड़े…वे सुण ल्यो…थारे लिए बहुत खुशी की बात है…मेरे भाइयो थारा भाई बाप बणग्या है” तो वही इस खबर को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ अनुचित टिप्पणियां की थी जिसपर वीर ने उन्हें चुनौती दी कि किसी में दम है तो यहां आ जाओ।
आपको बता दे की दोनों का रिश्ता साल 2017 में शुरू हुआ था वीर साहू एक सिंगर, कंपोजर, लिरिस्ट और हरियाणवी एक्टर हैं वैसे उन्हें बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है बता दे की साल 2016 में आए वीर की वीडियो सांग ठाडी बाडी ने उनकी किस्मत बदल दी इस वीडियो के आने के बाद वो काफी लोकप्रिय हो गए थे।
saइसके बाद 2017 में आई रसूख आला जाट व आह चक ने उनकी लोकप्रियता को और भी बड़ा दिया था जानकारी के लिए बता दे की वीर हिसार के अच्छे जमींदार परिवार से हैं तो वही सपना का मायका बहादुरगढ़ से सटे दिल्ली के कस्बे नजफगढ़ में है।