विवादों से घिरी रहने वाली एक्ट्रेस कंगना बहुत ही जल्द फिल्म “थलाइवी” में नजर आने वाली है वैसे जब से उन्होंने ट्वीटर जीव किया है तब से वो वह पर काफी एक्टिव रहने लगी है अपनी फिल्म से जुड़ा अपडेट अपने फैन्स से साथ शेयर करती रहती है और हाल ही में उन्होंने सेट से अपना नया लुक दिखाया है।
आपको बता दे की लॉक डाउन के बाद थलाइवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म का नया शेड्यूल भी पूरा हो चुका है और हाल ही में उन्होंने अपनी एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीरें पोस्ट की है उसमे वो तमिलनाडु कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के लुक में दिखाई दे रही हैं।
अपने ट्वीट में कंगना लिखती है “जया मां के आशीर्वाद से हमने थलाइवी का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है। कोरोना के बाद कई चीजें बदल गई हैं लेकिन ऐक्शन के बीच में और कट के पहले कुछ नहीं बदला।”फोटो में कंगना साड़ी पहने नजर आ रही हैं और जोर से मुस्कुरा रही हैं दूसरी में पार्लियामेंट सेशन के दौरान वह मास्क लगाए बैठी दिख रही हैं जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म को ए.एल, विजय ने डायरेक्ट कर रहे है और इस फिल्म में आपको अरविंद स्वामी भी दिखाई देंगे
With the blessings of Jaya Ma we completed one more schedule of Thalaivi- the revolutionary leader. After corona many things are different but between action and before cut nothing changes. Thank you team @vishinduri @ShaaileshRSingh #ALVijay pic.twitter.com/CghmfK0JQf
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 11, 2020
ये फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ होने वाली है ये फिल्म ऐक्ट्रेस, पॉलिटिशन जे जयललिता की लाइफ पर बानी है।काफी समय से कंगना के फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार था और कई एवरेज और फ्लॉप फिल्म के बाद सभी को उम्मीद है की कंगना की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी।