मशहूर खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो जिन्होंने अपने परिवार के साथ में क्रिसमस मनाया है क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड ने इस क्रिसमस पर उनको उनको एक बहुत ही ख़ास गिफ्ट दिया है रोड्रिग्ज ने रोनाल्डो को गिफ्ट में एक शानदार रोल्स रॉयस गिफ्ट की है जिसका एक वीडियो जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने खुद इंस्टग्राम पर शेयर किया है रोनाल्डो यह देखकर दंग रहा जाते है।
इस वीडियो में आप देख सकते हो की नई रोल्स-रॉयस को रिबन में लिपटा हुई होती है रोनाल्डो को रोल्स रॉयस डॉन कन्वर्टिबल गिफ्ट कर उन्हें हैरान कर दिया. रोनाल्डो को इसकी भनक तक नहीं लगी और न ही उन्हें इसकी किसी प्रकार की उम्मीद थी.वीडियो में देखा जा सकता है कि रोनाल्डो घर लौट रहे हैं. आसपास उनके बच्चे भी हैं. जैसे ही वो घर पहुंचते है तो वहां मौजूद ब्रैंड न्यू रॉल्स रॉय कार को देखकर वो हैरान रह जाते हैं.पुर्तगाली फुटबॉलर ने इंस्टाग्राम पर भी लग्जरी कार की तस्वीर के साथ स्टोरी भी शेयर की है सुपरस्टार रोनाल्डो ने अपनी खुद की इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस अविश्वसनीय गिफ्ट के लिए अपनी पार्टनर को धन्यवाद भी दिया. तस्वीरों को शेयर करते हुआ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा “थैंक्यू, माय लव।”।
View this post on Instagram
आपको बता दे की रोल्स रॉयस एक बहुत ह महंगी गाड़ी है जिसकी कीमत जानकर आपको बहुत ही ज़्यदा हैरानी होने वली है जिसकी कीमत लगभग 250,000 पॉन्ड (2.50 करोड़ रुपये) है।रोनाल्डो का फीफा विश्व कप 2022 में पुर्तगाल के साथ सबसे अच्छा कैंपेन नहीं था। यूनाइटेड के ग्रुप-स्टेज के सभी खेलों को शुरू करने के बाद, अनुभवी फॉरवर्ड को 16 राउंड और क्वार्टर फाइनल मैचों के लिए बेंच पर छोड़ दिया गया था