चेतन चौहान की मौत पर बोले पीएम मोदी, शानदार क्रिकेटर और बाद में मेहनती नेता का किरदार निभाया

आपको बता दे की उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन हो चूका है कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था और इलाज के दौरान किडनी फेल होने की वजह से रविवार को उनका निधन हो गया। जिसके बाद कई बड़े नीतिओ ने उनकी मौत पर शोक जताया था।

भारत के पीएम मोदी ने उनको लेकर ट्वीट किया था उसमे वो लिखते है “श्री चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने यूपी में सार्वजनिक सेवा और भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। उनके निधन से दुखी हैं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ऊं शांति।”

 

वही उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा “पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी, श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्री राम, श्री चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति”

 

इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा “उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की। उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति”