वर्ल्ड कप जीतने वाला क्रिकेटर सब्जी बेच रहा है!

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल क्रिकेट वैसे दूसरे देसो के लिए सिर्फ ये एक खेल होगा पर भारत के लोगो के लिए ये खेल ज़िन्दगी है पर क्याआप जानते है की भारत ने साल 2018 में एक एक वर्ल्ड कप जीता था जी हाँ हम बात कर रहे है ब्लाइंड वर्ल्ड कप के बारे में जो की भारतीय टीम ने साल 2018 में जीता था।अब खबर ये आ रही है की इस टीम का एक प्लेयर सब्ज़ी बेचने को मजबूर है।

जिस खिलाडी के बारे में हम बात कर रहे है उनका नाम है नरेश तुमड़ा जो की प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा थे और वो उस ही टीम का हिस्सा थे जिसने वर्ल्ड कप जीता था पर अभी दो ही साल हुए थे की नरेश अहमदाबाद में सब्ज़ी बेच रहे हैं आपको बता दे की उन्होंने शारजाह में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने 2018 में ये वर्ल्ड कप जीता था

 

मीडिया से बात करते हुए नरेश ने बताया की “जब भारत की सामान्य क्रिकेट टीम जीत हासिल करती है, तो उन पर चारों तरफ़ से पैसों और इनाम की बारिश होती है. हम क्या उनसे छोटे खिलाड़ी हैं? सरकार ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी न तो नौकरी की पेशकश की, न कोई आर्थिक मदद हुई”

काफी दुख की बात है की नरेश अब अहमदाबाद की जमालपुर सब्जी मंडी में छोटी-सी टपरी चला रहे है कोरोना काल और आर्थिक मंदी के चलते उन्होंने घर चलने के लिए सब्जी बेचनी पड़ रहीं है उनके घर में पांच लोग है।वैसे वर्ल्ड कप जितने बाद एक जर्नलिस्ट ने उनसे सवाल किया था तब उन्होंने कहा की उनकी टीम में से कइयों ने अपना तिरंगा कभी देखा भी नहीं. लेकिन ख़्वाब के सबके अपने-अपने रंग हैं।