हाल ही में आईपीएल के एक मैच में विराट की खराब प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर ने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर टिप्पणी करने से काफी हंगामा हो गया था गावस्कर कहते है की “उन्होंने लॉकडाउन में बस अनुष्का शर्मा की गेंदबाजी का सामना किया है”। गावस्कर के इस बयान के बाद अनुष्का को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था जिस पर उन्होंने मैच के एक दिन बाद सोशल मीडिया के जरिए गावस्कर के कमेंट का रिप्लाई कर उनकी आलोचना की थी वैसे इसके बाद गावस्कर को सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट मिला।’
इसे लिए भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी उनके लिए एक ट्वीट कर उन्हें सपोर्ट किया है इस ट्वीट में वो लिखते है “हमेशा आपकी रिस्पेक्ट करता हूं सुनील गावस्कर सर।” वैसे ये ट्वीट अनुष्का की उस बात पर है जिस पर उन्होंने गावस्कर के बयान को अप्रिय बताया था।
Always respect #SunilGavaskar sir always
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 25, 2020
आपको बता दे की अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टॉयर पर लिखा था की “मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपका बयान काफी अप्रिय है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हो और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो। मैं यह अच्छे से जानती हूं कि आपने पिछले कुछ सालों में हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की रिस्पेक्ट की है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरे साथ भी होना चाहिए।”
वो आगे लिखती है “मुझे यकीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो। उन्होंने कहा कि यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी?’ रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, आप एक महान खिलाड़ी हैं जिनका नाम भद्रजनों के इस खेल में ऊंचा स्थान रखता है। मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा।”
इस पर सुनील गावस्कर ने सफाई भी दी है गावस्कर का कहना है की अनुष्का को विराट के खराब प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया? वो कहते है “मैं उन्हें (अनुष्का को) कहां दोषी ठहरा रहा हूं? मैंने कब सेक्सिस्ट कमेंट किया? मैं बस उस वीडियो को जिक्र कर रहा था, जो किसी ने पास की बिल्डिंग से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाला था। विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी वो बस वही थी, जब वो अपने बिल्डिंग के कंपाउंड में अनुष्का की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। यही मैंने कहा था।”