गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कॉमेडियन का स्मृति ईरानी पर तंज, बोले-50 रूपये के चक्कर में लोग कहां-कहां ढूंढ रहे

आपको बता दे की हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर के रेट 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं जिसकी वजह से अब लोगो को बहुत ही ज़्यदा गुस्सा भी आ रहा है रसोई गैस के दाम को ज़्यदा कर देने से सबको बहुत ही ज़्यदा परेशानी हो रही है वही इस वक़्त लोगो को स्मृति ईरानी की बात याद है जो की उन्होंने तब कही थी जब वो केंद्रीय मंत्री नहीं थीं, उन्होंने यह कहा था की वो जब वो सत्ता में आएगी, सबकी परेशानी खत्म हो जाएगी अब उनकी यह बात इस वक़्त वायरल हो रही है क्यों की अभी तक कुछ भी सही नहीं हुआ है।

स्मृति ईरानी को तंज कस्ते हुआ कॉमेडियन राजीव निगम ने एक बात कही है उन्होंने कहा ”एलपीजी में 50 रुपये की बढ़ोतरी। और ये खुद को आम आदमी की सरकार कहते हैं। कितनी शर्म की बात है।” और साथ में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे भी वो स्मृति ईरानी के बारें में ही बात कर रहे होते है वीडियो में उन्होंने कहा ”50 रुपये क्या सिलेंडर के बढ़ें स्मृति ईरनी को ढूंढने लगे। अरे! इन्हें पता नहीं है जब मोदी जी को सिलेंडर के दाम बढ़ाने होते हैं न, वो स्मृति ईरानी को दाएं बाएं कहीं छिपा देते हैं। पहले तुम छिप जाओ, तब सिलेंडर के दाम बढ़ाएं।”

उन्होने आगे कहा ”क्योंकि सिलेंडर के दाम बढ़ाते हम हैं, लेकिन लोग स्मृति ईरानी को ढूंढते हैं। इसलिए मोदी जी पहले उन्हें छिपा देते हैं कि हां तुम पहले कहीं छिप जाओ। तो वह कहीं छिप जाती होंगी। पर्दे के पीछे टेबल के नीचे। नहीं टेबल के नीचे कहां छिप पाती होंगी। मंत्रालय है उनका मको लगता है मंत्रालय के किसी अलमारी-वलमारी में जाकर छिप जाती होंगी। हां, फिर मोदी जी 50 रुपये बढ़ा देते हैं। जनता त्राहि-त्राहि मचा रही है। अब मंत्रालय तक आवाज जाना मुश्किल है। मंत्रालय के अंदर अलमारी, उसके अंदर स्मृति ईरानी।”अब उनकी इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे है और उनकी बात को बिलकुल सही भी बता रहे है और कई लोगो को उनकी यह बता बुरी भी लगी है।