इंडिया के कॉमेडी किंग के नाम से जाने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर इस कोरोना काल के बाद अपने शो द कपिल शर्मा शो के साथ वापस आए है।वैसे जब कोरोना की वजह से शो बंद रहा था कपिल ने अपनी फॅमिली के साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया था हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी अनायरा के साथ की एक तस्वीर पोस्ट की है।
हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की थी साथ ही वो अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं की वो एक एक बेटी का पिता है वैसे वो कई बार अपनी बेटी अनायरा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करे चुके है वैसे इस फोटो में उनकी बेटी को गोद में लिया है और काफी क्यूट नजारा आ रही है।
फोटो को शेयर करते हुए वो लिखते है “मेरे हाथों में आई सभी चीजों में से अब तक सबसे अच्छी आप हैं। इस खूबसूरत तोहफे के लिए भगवान का आभार” वैसे कपिल और उनकी इस फोटो पर कई लोगो ने कमेंट किया है जिनमे से एक है उनके साथ शो में नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह अपने कमेंट में वो लिखती है “यह छोटी गिन्नी है,देखो उसे। भगवान का शुक्र है कि मां पे गई है कपिल”
इसके साथ ही कपिल ने हंसने वाला इमोजी से अर्चना के इस कमेंट पर रिप्लाई किया अर्चना के अलावा नेहा कक्कड़ ने हार्ट वाला इमोजी बनाया।वही उनके साथ नजर आने वाले कृष्णा अभिषेक ने लिखा, ‘भगवान की कृपा बनी रहे क्यूटी।’ ,सुमोना चक्रवर्ती लिखती है ‘गिन्नी की फोटोकॉपी है ये।’ सोफी चौधरी लिखती हैं, ‘इतनी प्यारी छोटी सी प्यारी परी।’
शो में काम करने वाले एक्टर के साथ साथ हिना खान, करिश्मा तन्ना, कविता कौशिक सहित अन्य सितारों ने हार्ट वाला इमोजी बनाकर प्यार जताया है। जानकारी के लिए बता दे की कपिल और गिन्नी ने साल 2018 में पंजाब के जालंधर में शादी की थी।जिसके बाद उन्होंने मुंबई में भी एक रिसेप्शन दिया गया था और पिछले साल ही 10 दिसंबर को कपिल की बेटी का जन्म हुआ।