दिवंगत चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना राज ने बेटे को दिया जन्म, घरवाले बोले -बेटा लौट आया

कुछ ही समय पहले साउथ के जाने माने एक्टर चिरंजीवी सरजा का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ था आपको बता दे की उनकी पत्नी मेघना राज ने एक बेटे को जन्म दिया है बता दे की इस बात की जानकारी उनके भाई ध्रुव सर्जा ने सोशल मीडिया पर दी है।

कैप्शन में वो लिखते है”बेबी ब्वॉय, जय हनुमान” तो वही ध्रुव सर्जा की पत्नी प्रेरणा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेघना को बेबी ब्वॉय का आशीर्वाद मिला है। आपकी प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद’।

साथ ही साथ अब सोशल मीडिया पर चिरंजीवी सरजा और मेघना के न्यू बोर्न बेबी की एक फोटो काफी वायरल हो रही है वायरल फोटो में न्यू बोर्न बेबी पापा चिरंजीवी की तस्वीर के सामने दिखाई दे रहा है।

इस फोटो को साथ एक और फोटो को वायरल हो रही है जिसमे चिरंजीवी सर्जा के भाई ध्रुव सर्जा बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे है बता दे कक ये फोटो हॉस्पिटल की है और आप इस फोटो में ध्रुव सर्जा की चेहरे की ख़ुशी देख सकते है।

ऐसा लगता है की चिरंजीवी के बेटे के रूप में चिरंजीवी घर लौट आए हैं।ध्रुव सर्जा ने अपने भजीते के लिए चांदी का एक पालना खरीदा है वैसे पालने की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

बता दे की चिंरजीवी अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे थे पर 4 महीने पहले ही उनका निधन हो गया।हाल ही में मेघना की गोदभराई और बेबी शॉवर का हुआ था।रस्मों के दौरान चिरंजीवी का कटआउट बनाया गया था इस तरह वो अपने परिवार और मेघना के साथ खड़े रहे।

चिरंजीवी ने दो साल पहले यानी के साल 2017 में मेघना के साथ शादी की थी वैसे दोनों ही एक दूसरे को करीब 10 साल से ज्यादा वक्त से जानते थे।