कभी मुश्किल से नीसब हो पाती थी दो वक्त की रोटी, अब एक एपिसोड से ही इतना कमा लेते हैं ‘खजूर’

13 साल के कार्तिकेय राज जिन्हे अपने द कपिल शर्मा शो में जरूर देखा होगा बिहार के पटना का रहने वाला कार्तिकेय जब साल 2016 में पहली बार टीवी पर आए तो नहीं सिर्फ उनकी ज़िन्दगी बदली बल्कि टीवी की दुनिया में वो एक चाइल्ड एक्टर के रूप में काफी लोकप्रिय हुए।

आज कार्तिकेय के पास नाम और पैसा है पर एक समय ऐसा भी था जब उनके परिवार के पास कुछ नहीं था ये ही नहीं उनके परिवार को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती थी इस नन्हे कलाकार ने अपनी ज़िन्दगी में काफी संघर्ष किया है जिसके बारे में सुनकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा।कार्तिकेय बिहार के छोटे से गांव सैदपुर के रहने वाले है कार्तिकेय एक बहुत ही गरीब परिवार से है उनके पिता मजदूरी कर अपने घर का गुजरा करते है पर इसके बाद भी उनके पिता ने उनके भाई बहनो की पढ़ाई में किसी तरह की कस्र नहीं छोड़ी।

एक समय ऐसा आ गया था की बहुत ही मुश्किल से दो वक्त का खाना उन्हें मिलता था कभी कभी सिर्फ चावल से ही कम चलना पड़ता था और जब घर में दाल चावल और सब्जी बन जाती थी तो कार्तिकेय उसे पार्टी मानते थे।कार्तिकेय अपने छोटे भाई के साथ ही स्कूल जाया करते थे पर वह पर उनका बिलकुल मन नहीं लगता था और उनके भाई ने ही उन्हें एक्टिंग सिखने को कहा जिसके बाद उन्होंने सरकार से मदद लेकर एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया।

साल 2013 में उनकी किस्मत चमकी उन्होंने जी टीवी के चर्चित कॉमेडी शो ‘बेस्ट-ड्रामेबाज’ में काम करने का मौका मिला और ये न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवार के लिए एक बहुत ही बाद उपलब्धि थी शो को करने के बाद कपिल की नजर कार्तिकेय पर पड़ी और उन्हें अपने शो का ऑफर दिया जिसके बाद उनका ऑडिशन हुआ और उन्हें शो का हिस्सा बना लिया गया आज वो अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते है वो एक्टिंग के साथ साथ पढ़ाई भी करते है टीवी शो के एक एपिसोड से 1- 2 लाख रुपए कमाते हैं।