नशे में छेड़छाड़ से गंदे होटल रूम तक, IPL के इन 6 काले सच का चीयरलीडर्स ने किया था खुलासा

क्रिकेट जगत का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट IPL जिस तरह लोगो वर्ल्ड कप के लिए एक्ससिटेड रहते है उस ही तरह लोग इस के लिए दीवाने है पर इतने सालो में इस पर कई दाग भी लगे मैच फिक्सिंग, खिलाड़ियों के बीच विवाद और छेड़छाड़ जैसे मामलों की वजह से IPL विवादों से दूर नहीं रहा है और आईपीएल की चीयरलीडर्स ने भी बीते सालों में कुछ ऐसे खुलासे किये है जिसके बारे में आप नहीं जानते है और हम आपको इस टूर्नामेंट के 6 काले सच।

आईपीएल में ज्यादातर चीरलादेर विदेशी ही होती है कुछ चीयरलीडर्स ने इसपर मीडिया में बताया था कि ऑर्गनिज़ेर्स किसी भी अश्वेत लड़की को चीयरलीडिंग टीम में नहीं रखते है उनके अनुसार ऑर्गनिज़ेर्स ये नहीं चाहते है की कोई भारतीय लड़कियां स्किनी आउटफिट पहनें और वो ये भी कहती है की इस तरह के नस्लभेद के कारण कई प्रतिभाशाली लड़कियों को मौका नहीं मिल पाता है।

वैसे कई चीरलीडर्स बॉलीवुड फिल्मो में भी नजर आती है चीरलीडर्स बताती है की जो कंपनी आईपीएस को चीयरलीडर्स देती है वही बॉलीवुड में डांस ट्रुप्स भी सप्लाई करती है जिसके चलते कई चीरलीडर्स को फिल्म में काम करने का मौका मिलता है।

इस बारे में बहुत ही कम लोग जानते है की खिलाड़ियों को रिफ्रेश करने के लिए देर रात तक आईपीएल पार्टियां चलती हैं जिनमे चीयरलीडर्स भी शामिल होती है एक गैब्रिएला पसक्लोत्तो नाम की एक चीयरलीडर ने मीडिया से बात करते हुआ बताया था की कुछ स्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने नशे में उसके साथ अनुचित व्यवहार किया था ।

कुछ चीरलीडर्स ये भी बताती है की उन्हें ठहरने के लिए ज्यादातर एक-स्टार होटल ही होटल बुक किए जाते हैं जिनमे पर्याप्त सुविधाएं नहीं होती हैं। और होटलों में उनके कमरे बहुत गंदे होते हैं।

चीयरलीडर्स ने कई बार IPL में उत्पीड़न की घटनाओं पर अपनी नाराजगी जताई है और उन्होंने अपनी सुरक्षा चिंताओं के बारे में भी बात की है और अधिकारियों ने कभी भी उनके समाधान पर काम करने की कोशिश नहीं की है और वो ये भी बताती है की ज्यादातर भारतीय दर्शक उन्हें सेक्स डॉल्स समझते हैं।

source