एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन जो की ऑस्कर अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बने हुआ रहते है दो नो ही कभी एक दूसरे से अलग हो जाते है तो तो कभी साथ हो जाते है बता दे की चारु ने हाल ही में एक ब्लॉग सोशल मीडिया पर सहरे किया है जिसको देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है की वो दोनों एक दूसरे के साथ में आ गए है चारू असोपा ने अपने लेटेस्ट यू-ट्यूब व्लॉग में राजीव सेन (Rajeev Sen) के घर के अंदर की झलकियां दिखाई हैं।
दरसल चारु ने अपने ब्लॉग में यह बताया है की वो अपनी बेटी जियाना को मिलवाने के लिए राजीव सेन के घर लेकर गई थीं चारू असोपा ने बताया है कि राजीव, जियाना से मिलने के लिए बेहद बेचैन थे जिसके कारण वो बेटी को लेकर उनके घर गई थी चारु असोपा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों को जियाना और राजीव सेन का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
चारु के व्लॉग में आप यह सुन सकते है की चारु यह बोल रही होती है की ’राजीव जियाना से मिलना चाह रहे थे, वो घर आना चाह रहे थे तो मैंने कहा कि हम लोग ही आ जाते हैं क्योंकि इससे जियाना की भी थोड़ी आउटिंग हो जाएगी। ’इसलिए हम ओबेरॉयज में जा रहे हैं।,’जब भी हम कभी बाहर जाते हैं जियाना खुश हो जाती हैं
राजीव अपनी बेटी को गोद में लेकर बहुत ही ज़्यदा खुश हो जाते है जियाना के चेहरे पर भी खुशी साफ नजर आ रही है हालाँकि अब राजीव सेन और चारु सेन साथ नहीं है मगर अपनी बेटी की ख़ुशी के लिए वो अक्सर एक दूसरे से मिलते रहते है।