विवादों में रहा रही एक्ट्रेस कंगना सुशांत के केस से ही ट्वीटर पर कई विवादीद बयान दे रही है पर इस पर उनका बयान उनपर काफी भारी पड़ गया है क्योकि उन्होंने इस बार किसी बॉलीवुड स्टार्स या फिल्म इंडस्ट्री पर नहीं बल्कि किसानो पर टिपण्णी की है जिसके बाद उनपर किसानों का अपमान करने के आरोप और उनके खिलाफ कर्नाटक को एक कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है ।
कंगना के खिलाफ दर्ज मामले में कहा गया है कि उन्होंने कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों का अपमान किया है।जब कंगना ने कृषि बिल को लेकर एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट पर ऐसा कहा जा रहा है की उन्होंने किसानों का अपमान किया है और इसको लेकर कई जगह किसानों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। वहीं, कंगना रनौत ने सफाई देते हुए कहा कि साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी इस को लेकर लोगो उनकी आलोचना कर रहे है।
जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा केलिए ट्वीटर छोड़ दूँगी 🙏 https://t.co/26LwVH1QD9
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 21, 2020
जिसके बाद कंगना रनौत ने अपनी सफाई में कहा है की उन्होंने किसानों का अपमान नहीं किया है।आपकी जानकारी के लिए बता दे की बताते चलें कि केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ पुरे देशभर में किसान संगठन विरोध कर रहे हैं और कृषि बिल के खिलाफ 25 सितंबर को किसान और राजनीतिक संगठनों ने भारत बंद रखा था और उस दिन मिलाजुला असर देखने को मिला।
इसे पहले कंगना रनौत के मुंबई को पीओके कहने के बयान के बाद उनकी महाराष्ट्र सरकार से तकरार शुरू हो गई थी जिसके बाद बीएमसी ने उनका दफ्तर में तोड़फोड़ की थी वैसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी की इस कार्रवाई पर बाद में रोक भी लगी थी इस समय ये मामला कोर्ट में है।