कियारा को भाई मिशाल ने शादी में दिया था यह खास तोहफा, संगीत नाइट का वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

इस वक़्त सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी की शादी छाई हुई है हर तरफ बस उनकी शादी के ही चर्चे हो रहे है हर दिन उनकी शादी की उन देखि तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी हुई है दोनों की शादी खूब धूम धाम से हुई है बता दे की कियारा और सिड दोनों ही अब अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है

अब कियारा के भाई मिशाल आडवाणी ने अपनी बहन की शादी की एक वीडियो क सोशल मीडिया पर शेयर किया है वीडियो में आप देख सकते है की मिशाल अपनी बहन की शादी में शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कियारा-सिद्धार्थ की शादी में हुए डेकोरेशन की एक झलक भी दी गई है. हालांकि, इसमें दूल्हा-दुल्हन नजर नहीं आए इस वीडियो को शेयर करते हुआ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘तेरी आंखों से याद आया मेरी बातों में प्यार।’ बस यही लाइन लिखी है जो उन्होंने गई थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mishaal Advani (@mishaaladvani)

अब इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कियारा ने कमेंट सेक्शन में अपना प्यार भेजा और जवाब में इमोजी भी पोस्ट किए. उसके बाद एक्ट्रेस की दोस्त अनीसा मल्होत्रा ​​​​जैन ने लिखा, “यू जस्ट किल्ड इट.”10 फरवरी को कपल ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की और अब मुंबई रिसेप्शन 12 फरवरी को होने जा रहा है जिसमे बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल होने वाले है।