कंगना रनौत केस में BMC को फिर लगी फटकार, कोर्ट में गूंजा संजय राउत का ‘क्‍ल‍िप’

बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने सोमवार को कंगना के मामले में कोर्ट ने एक बार फिर बीएमसी को कड़ी फटकार लगाई है आपको बता दे की कोर्ट ने बीएमसी से पूछा कि कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई में आपने इतनी तेजी दिखाई पर अवैध निर्माण के लिए जो पहले की लिस्‍ट तैयार है, उसमें अभी तक ऐक्‍शन क्‍यों नहीं लिया गया इसके साथ ही संजय राउत को भी ‘हरामखोर’ शब्‍द पर जवाब देने को कहा है।

मामले की सुनवाई जस्‍ट‍िस एस. कथावाला और जस्‍ट‍िस रियाज चागला ने कंगना वर्सेज एमबीसी ने की थी बिरेन्द्र सराफ जो की कंगना के वकील है उन्होंने कोर्ट में उनके ऑफिस की तोड़फोड़ की तस्वीरें दिखाई जिसपर जजों ने कहा कि कई ऐसे केस हुए हैं जब हमने कॉरपोरेशन को किसी जगह को तोड़ने के लिए कहा और उन्होंने नहीं तोड़ा और जस्‍ट‍िस कथावाला ने बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ है कि बीएमसी को तोड़फोड़ ना करने के लिए फाइन भरना पड़ा है।

कंगना के वकील बिरेन्द्र सराफ कहते है की कंगना डवलपमेंट कंट्रोल रूल की एक्सपर्ट नहीं है। पार्टियों के पास रेगुलराइजेशन के लिए जाने का विकल्प होता है, जो कि कंगना को नहीं दिया गया। क्योंकि प्राधिकारियों ने प्रावधानों के हिसाब से कुछ नहीं किया उन्हें सभी मौकों से वंचित रखा गया इसकी वजह ये है की अधिकारियों ने एक प्रावधान लागू किया था जो पहले लागू नहीं था।

आपको बता दे की कंगना ने बीएमसी से तोड़फोड़ के लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है और मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर संजय राउत को भी केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है बता दे की इस मामले की शुरुआत ही कंगना और संजय राउत के बीच ट्विटर वॉर से ही हुई थी।

इसके साथ ही कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई से जुड़ी फाइल और संजय राउत के दोनों इंटरव्यू के क्लिप लाने को कहा था जिसमे उन्होंने ‘हरामखोर’ शब्‍द का इस्‍तेमाल किया है इसके साथ ही उनका ये भी कहना है की उन्होंने कंगना के 30 अगस्त से अब तक के सभी ट्वीट पेश कर दिए है था वो संजय राउत का पूरा इंटरव्यू नहीं ढूंढ पाए सिर्फ एक क्लिप ही है जो पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। पूरा विडियो ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बिरेंद्र सराफ ने कोर्ट में संजय राउत के उस बयान का विडियो क्लिप प्ले किया, जिसमें उन्होंने ‘हरामखोर’ शब्द बोला था जिसपर राउत के वकील ने कहा कि उनके मुवक्‍क‍िल ने इसमें किसी का नाम नहीं लिया है जिस पर कोर्ट ने उनसे कहा की अगर संजय राउत कह रहें हैं कि उन्होंने कंगना के लिए यह शब्द इस्तेमाल नहीं किया, तो क्या हम इस बयान को रेकॉर्ड कर सकते हैं?’ राउत के वकील बोले, ‘मैं इसपर अपना एफिडेविट कल फाइल करूंगा।’