बॉलीवुड इंडस्ट्री में लिंकउप और ब्रेकअप की खबर आती रहती है ऐसा मन जाता है है की कुछ ही यहाँ पर रिश्ते बच पते है पर आज हम आपको बॉलीवुड के उन तलको के बारे में बताने वाले है जो बॉलीवुड में सबसे मांगे है जैसा की आप जानते है की तलाक देने के बाद एक पत्नी का अधिकार है कि वह अपने पति की संपत्ति में से 20 फीसदी हिस्सा मांग सकती है।
सैफ अली खान- अमृता सिंह
अपने समय की बॉलीवुड की सबसे कंट्रोवर्सिअल जोड़ी सैफ और अमृता जिनकी उम्र में काफी अंतर था दोनों की शादी साल 1991 में हुई थी दोनों के दो बच्चे भी है पर 13 साल बाद दोनों के अलग होने का फैसला किया तलाक के बाद सैफ को अमृता को गुजारे भत्ते के तौर पर 5 करोड़ रूपए देने पड़े थे।
ऋतिक रोशन और सुजैन
ऋतिक रोशन और सुजैन ने लव मैरिज की थी दोनों की मुलाकात एक पार्ट में हुई थी और दोनों ने देखते हुई एक दूसरे को पसंद कर लिया था फिर दोनों ने 2000 में शादी कर ली दोनों के भी दो बच्चे हुए पर साल 2013 में दोनो का तलाक हो गया और ऋतिक को उन्हें एलिमिनी के तोर पर 400 करोड़ रूपए दिए थे।
प्रभु देवा- रामलता
प्रभु देवा और रामलता दोनों के तलाक की वजह थी एक्ट्रेस नयनतारा प्रभु देवा नयनतारा से बहुत प्यार करते थे और वो भी उनके लिए हिंदू बन गई थी पर किसी वजह से दोनों की शादी नहीं हुई और ब्रेकअप हो गया सूत्रों के अनुसार अपनी पत्नी रामलता को साल 2011 में तलाक देने के बाद प्रभु देवा को रामलता को 20 से 25 करोड़ गुजारा भत्ता देना पड़ा था।
संजय दत्त- रिहा पिल्लई
बॉलीवुड के विवादीद एक्टर संजय की लाइफ के बारे में हम सभी जानते है जय दत्त ने साल 1998 में रिहा पिल्लई से शादी की थी पर दोनों का रिश्ता काफी समय तक नहीं चल पाया और साल साल 2005 में दोनों अलह हो गए तलाक के बाद य दत्त को रिहा पिल्लई को 8 करोड़ रूपए देने पड़े थे।
करिश्मा कपूर- संजय
अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली करिश्मा ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय से शादी की थी पर 1 सालों बाद दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद संजय को करिश्मा को 7 करोड़ रूपए देने पड़े थे।