आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले हैं जो न सिर्फ खूबसूरत,लोकप्रिय और टैलेंटेड हैं बल्कि आज वो जिसक जगह पर कड़ी हैं वो खुद के बल पर हैं उन्होंने अपनी लाइफ में सच का स्ट्रगल किया हैं ना ही उन्हें किसी डायरेक्टर ने लॉन्च किया और ना ही उनका कोई गॉडफादर हैं पर दुख की बात ये हैं की टैलेंटेड होने के बाद भी ये एक्ट्रेस नेपोटिज़्म की मदद से आए स्टार किड की तरह इतनी लोकप्रिय नहीं हैं उन्हें वो लोकप्रियता और नाम अभी तक नहीं मिला हैं जो इन एक्ट्रेसेस को मिलना चाहिए था।
ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्हे आप कोई भी रोले दे दीजिये ऋचा किसी भी रोले को काफी अच्छे से निभा लेती हैं जैसे की उनकी फिल्म Section 375 में उनकी एक्टिंग काफी शानदार थी पर इतनी शानदार एक्ट्रेस होने के बाद भी उन्हें कोई बड़ा रोले अभी तक नहीं मिला हैं फिल्म पंगा में भी वो सपोर्टिंग रोल में दिखी थी इसके साथ ही लोगो को फिल्म गैंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर में उनका रोले काफी पसंद आया था।
यामनी गौतम

अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज से करने वाली एक्ट्रेस यामनी गौतम फिल्मो में काफी एक्टिव हैं उनकी फिल्म जैसे की काबिल और उरी में उन्होंने काफी शानदार एक्टिंग की हैं बात करे उनकी अपकमिंग मूवी के बारे में तो उसका नाम जीनी वेड्स सनी हैं।
हुमा कुरैशी

बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस जो टैलेंटेड होने के बाद भी कोई बड़े रोले में अभी तक नहीं दिखी हैं गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, डी-डे, डेढ़ इश्कया और बदलापुर जैसी फिल्मों से लोगो को अपना दीवाना बनाया हैं इसके साथ ही उन्होंने एक टीवी सीरीज भी की थी जिसका नाम लीला था उसमे भी लोगो ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था वैसे उन्होंने एक बारे नेपोटिज़्म के बारे में भी बात की थी उन्होंने कहा “अगर कोई व्यक्ति कहता है कि बॉलीवुड में भेदभाव नहीं होता है, तो यह सरासर झूठ है. यहां पर बहुत सारे टैलेंटेड लोग हैं, जिन्हें स्टार किड्स की तरह मौका मौका नहीं मिलता है।”
माही गिल

माही हॉट होने के साथ साथ एक शानदार एक्ट्रेस भी हैं उन्होंने कई शानदार फिल्मे जैसे की पान सिंह तोमर, देव डी और साहेब बीवीऔर गैंगस्टर रिटर्न्स को लोगो ने काफी पसंद किया हैं उन्हें उनकी फिल्म देव डी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड मिला था।
सुरवीन चावल

सुरवीन चावल बॉलीवुड फिल्मो के साथ साथ कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म हेट स्टोरी 2 मानी जाती हैं उन्होंने भी नेपोटिज़्म पर अभी बात राखी हैं “मुझे अपने करियर में टॉप पर टीवी छोड़ने का डर नहीं रहा. इसके बावजूद मैं आगे बढ़ रही थी, लेकिन मुझे वापस नीचे धकेल दिया गया. ऐसा नहीं थी मुझमें टैलेंट की कमी थी. इसकी वजह था वो स्टार किड़, जिसके पास मुझसे बेहतर कॉन्टैक्ट थे मुझे इस बात से गहरा धक्का लगा और काफी समय लगा इस से बाहर निकलने में. फिर चीज़े सामान्य होने लगी और मैंने अपने अन्दर फिर से विश्वास पैदा किया”
दिव्या दत्ता

दिव्या दत्ता काफी लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और वो कई फिल्मो का हिस्सा रहा चुकी हैं वैसे दिव्या की एक्टिंग के बारे में सभी जानते हैं वो कई सुपर हिट फिल्मे जैसे की वीर-जारा, दिल्ली 6, भाग मिल्खा भाग में नजर आ चुकी हैं पर इतना समय तक बॉलीवुड में काम करने के बाद भी उनके वो पहचान ना मिल पाई जो उन्हें मिलनी चाहिए थी।