बॉलीवुड में आपको ऐसे कई स्टार्स मिल जांएंगे जिनका फिल्मो के साथ साथ कोई ना कोई साइड बिज़नेस होता ही है जैसा की आप जानते है की फिल्म इंडस्ट्री में आपके करियर का कोई भरोसा नहीं है ये ही वजह है की स्टार्स अपना पैसा बिज़नेस पर लगते है वैसे आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिनके लाइफ पार्टनर्स ने अपने बिज़नेस से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
आनंद एस आहूजा
एक्ट्रेस सोना कपूर के हस्बैंड आनंद एस आहूजा का कपड़ों और जूते का ब्रांड है और संस्थापक हैं इसके साथ ही वो साथ यह वेज नॉन वेज के सह संस्थापक भी हैं अपने इस बिज़नेस से आनंद हर महीने ये करोड़ो रूपये कमाते हैं।
गौरी खान
बॉलीवुड के किंग खान की पत्नी गौरी खान ने आज अपनी एक बहुत ही अलग पहचान बनाई है बता दे की गौरी एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं,ये सलेब्रेटीज के घरों को डिजाइन करती हैं उन्होंने करण जौहर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ साथ कई स्टार्स के घर और वैनिटी वैन डिजाइन किये है साथ ही वो गौरी खान डिजाइन की फाउंडर भी हैं।
ट्विंकल खन्ना
अपने पति अक्षय की तरह ट्विंकल खन्ना खुद एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रहा चुकी है उनका करियर इतना खास नहीं रहा था और शादी के बाद उन्होंने फिल्मो को अलविदा कहा दिया वैसे अब ट्विंकल एक कामयाब लेखिका,निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर अपनी पहचान बना रही है।
राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के बारे में तो सभी जानते है जो की एक एक सफल बिजनेस मैन हैं जानकारी के लिए बता दे की राज कुंद्रा जेएल स्ट्रीम के फाउंडर हैं इसके साथ ही वो शिल्पा के साथ मिलकर वाया इंडस्ट्रीज लिमटेड की शुरुआत की है जो गेमिंग,एंटरटेनमेंट, एनिमिनेशन,लाइसेनसिंग जैसे कई और व्यपार कर रहे हैं।