सिर्फ लग्जरी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के इन सितारों को है सस्ती कारों का शौक! कोई करता है Mahindra Jeep में सफर तो किसी के पास है Tata Nano

बॉलीवुड स्टार लोकप्रिय होने के साथ काफी अमीर भी होते है और अपनी लुक्सुरिओउस लाइफ स्टाइल की वजह से भी सुर्खियों में रहते है जैसे की उनकी लग्जरी और महंगी कार्स जिनमे वो सफर करते है पर इसके साथ ही उनके पास कुछ ऐसी कार्स भी है जो महँगी नहीं बल्कि कम कीमत वाली एक रेगुलर कार है जिसमे वो सफर करना पसंद करते है।

Toyota Innova

एक फेमस जापानीज कार ये एमपीवी इनोवा देश भर में अपने खास स्पेसियश केबिन और आरामदेह सफर के लिए फेमस है ये MPV बॉलीवुड के कई स्टार्स के पास है बता दे की हाल ही में माधुरी दीक्षित ने भी एक टोयोटा इनोवा एमपीवी खरीदी है और उसे फेमस कार डिज़ाइनर DC Design द्वारा कस्टमाइज किया था इसकी कीमत 15.66 लाख रुपये से लेकर 24.67 लाख रुपये के बीच है।

Maruti Suzuki Gypsy

भारत और जापान की पार्टनरशिप में बानी Maruti Suzuki की कार को भारत में काफी पसंद किया जाता है ये एक पुरानी पर काफी लोकप्रिय कार मानी जाती है जिसे युवा काफी पसंद करते है जॉन अब्राहम इस एसयूवी में सफर करना पसंद करते हैं पुरानी होने के बाद भी लोगो के साथ साथ पुलिस भी काफी पसंद करती है।

Tata Harrier

भारत में बानी इस दमदार कर लोग काफी पसंद कर रहे है बता दे की हाल ही में एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में इस एसयूवी को अपने कलेक्शन में शामिल किया है।कार की कीमत 13.84 लाख रुपये से लेकर 20.3 लाख रुपये के बीच है।

Toyota Fortuner

अगर किसी को एसयूवी लेनी हो तो सभी के मन में एक ही कार का नाम आता है फोर्टनेर आमिर खान से लेकर विपासा बासू जैसे कई स्टार्स के पास ये कार है बता दे की इसकी कीमत 28.66 लाख रुपये से लेकर 36.88 लाख रुपये के बीच है।

Mahindra Jeep

महिंद्रा जीप जिसे थार के नाम से भी जाना जाता है वैसे ये जीप छोटे शहरों में आसानी से देखि जा सकती है पर अब इसे बॉलीवुड स्टार्स भी पसंद करने लगे है सुनील शेट्टी और नाना पाटेकर के पास महिंद्रा जीप मौजूद है इस की कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए के बीच है।

Tata Nano

टाटा का द्राम प्रोजेक्ट जिसे आम आदमियों के लिए बनाया गया था और इसे देश की सबसे सस्ती कार के तौर पर बाजार में लांच किया गया था।वही बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने इस छोटी कार को चुना है इस कार की कीमत 1.9 से लेकर 2.89 लाख रूप है।