अपने फैन्स को ही जीवनसाथी बना बैठे बॉलीवुड के ये सितारे

बॉलीवुड स्टार्स को ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशो में भी पसंद किया जाता है ऐसे में उनकी फंस फोल्लोविंग करोडो में होती है वैसे सभी के मन में ये होता है की काश वो अपने पसंदीदा एक्टर से शादी करे पर क्या आप जानते है की बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे स्टार्स है जिन्होंने अपने ही फैन के साथ शादी की है तो आज हम आपको उन्ही स्टार्स के बारे में बताने वाले है।

दिलीप कुमार और सायरा बानो

ऐसा का जाता है की जब सायरा बानो सिर्फ 12 साल की थी तब ही से उनका क्रश दिलीप कुमार पर था और उनके होश ही उड़ गए जब कुछ सालो बाद दिलीप जी ने उन्हें प्रपोज़ कर दिया और साल 1966 में दोनों की शादी हो गई उस समय सायरा सिर्फ 22 साल की थी तो वही दिलीप 44 साल के थे इतने सालो बाद भी दोनों आज भी एक दूसरे से काफी प्यार करते है।

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया

जब राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी हुई थी तब डिंपल सिर्फ 16 साल की ही थी साथ ही साथ राजेश खन्ना उनसे लगभग 15 साल बड़े थे बता दे की उन्होंने अपनी ही एक फैन यानी के डिंपल कपाडिया को सामने से प्रोपोज कर सबको चौका दिया पर ये जोड़ी सिर्फ 9 साल तक चल पाई।

मुमताज़ और मयूर माधवानी

बिज़नेस टाइकून मयूर माधवानी एक्ट्रेस मुमताज़ को बहुत पसंद करते थे और उन्होंने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा की उनकी शादी उनसे हो जाएगी और 29 मई, साल 1974 को मुमताज़ और मयूर माधवानी की शादी हुई।

ईशा देओल और भारत तख्तानी

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा और भरत जब सिर्फ 13 साल के थे तब से एक साथ थे बचपन से ही वो एक दूसरे को अच्छे से जानते थे पर धीरे धीरे जब दोनों बड़े हुए तब दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 2012 में ही दोनों ने शादी होगी।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

राज कुंद्रा जो की ब्रिटिश बिजनेसमैन है वो शिल्पा शेट्टी के बहुत ही बड़े फैन थे और दोनों की मुलाकात पहली बार लंदन में हुई थी उस समय शिल्पा एस-2 नाम के परफ्यूम ब्रांड का प्रमोशन कर रही थीं और इसमें राज ने उनकी काफई मदद की थी इस दौरान दोनों में नजदीकिया बढी गई और साल 2009 में दोनों शादी कर ली।