बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा कई बार देखा गया है की बॉलीवुड स्टार्स ने अपने करियर के टॉप पर आने के बाद अपने सक्सेसफुल करियर को अचनाक ही छोड़ दिया और सभी के होश उड़ा दिया वैसे उनकी कई वजह हो सकती है तो आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने एक हिट करियर के बाद अपने करियर को छोड़ दिया साथ ही करियर को छोड़ने की वजह भी।
सना खान
सना खान सना ने सलमान खान की ‘जय हो’, अक्षय की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और जॉन इब्राहिम की ‘गोल’ के साथ साउथ कई कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया था और तो और वो रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का भी हिस्सा बन चुकी है पर हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने बताया की अब वो फिल्मो और लाइमलाइट से दूर रहने वाली है।
कुमार गौरव
अपने समय एक एक बहुत ही नमी एक्टर कुमार गौरव फेमस एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे है अपने करियर में कुल 33 फिल्में में काम करने के बाद वो काफी फेमस हो गए थे आपको बता दे की उन्होंने अपने करियर में एक अमेरिकन फिल्म भी की है पर साल 2006 में अपनी अंतिम फिल्म की फिल्म का नाम माई डैडी स्ट्रांगेस्ट था।
विनोद खन्ना
ऐसा माना जाता है की विनोद खन्ना अगर अपने हिट करियर को नहीं छोड़ते तो आज उनका नाम अमिताभ बचन से भी बड़ा होता जब वो अपने करियर के टॉप पर थे तभी उन्होंने सांसारिक मोह माया त्याग दी और ओशो की शरण ले ली एक सफलता करियर के को छोड़ कर वह ओशो के आश्रम में माली से लेकर और अन्य कई छोटे मोटे काम तक करते थे।
ज़ायरा वसीम
अपने करियर सिर्फ दो तीन ही पर सुपरहिट फिल्मे देने के बाद सभी ज़ायरा का नाम जानने लगे थे दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार से वो भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में काफी फेमस हो गई थी पर फिल्म स्काई इज़ पिंक के बाद उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया उन्होंने बताया की फिल्मे उन्हें उनके धर्म से दूर कर रही थी।
सोफ़िया हयात
सितंबर 2013 में एफ एच एम मैगज़ीन ने दुनिया की सबसे ज़्यादा कामुक औरतों की लिस्ट में सोफ़िया हयात का नाम आया था इसके साथ ही वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है कुछ एक फिल्मों में भी काम किया था पर साल 2016 में सोफिया ने अचानक ही ये एलान कर दिया कि वह अब अध्यात्म के मार्ग पर चलेंगी।
आयशा टाकिया
आयशा टाकिया ने हिट के साथ साथ कई फ्लॉप फिल्मो में भी काम किया था इसके साथ ही उनकी फैन फोल्लोविंग काफी अच्छी थी पर उनकी आखिरी फिल्म थी वांटेड जिसमे वो सलमान के साथ नजर आई थी हिट फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मो के ऑफर मिले थे पर इस फिल्म के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ फरहान आज़मी से शादी कर ली थी।