कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान बॉलीवुड के कई स्टार्स लोगो की मदद के लिए आगे आए थे और खुलकर दान किया वैसे आपको ये भी बता दे की कोरोना संकट के दौरान सोशल मीडिया पर बिना कोई घोषणा किए चुपचाप जरूरतमंदों की मदद की है और इनमे से एक है बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान बात दे की उनके एनजीओ ‘मीर फाउंडेशन’ ने छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं यानी के डॉक्टर्स नर्सेज के लिए 2 हजार पीपीई किट्स दान में दिए हैं।
वैसे जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले मीर फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को राशन भी पहुंचाया था।शाहरुख की फाउंडेशन के इस कदम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया है अपने ट्वीट में भूपेश बघेल कहते है की “इस बड़ी लड़ाई में मीर फाउंडेशन द्वारा किए गए इस योगदान के लिए मैं एनजीओ का शुक्रिया अदा करता हूं।”
सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा संचालित एनजीओ मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं।
इस बड़ी लड़ाई में मीर फाउंडेशन के इस योगदान के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं। pic.twitter.com/NmzjajA83K
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 21, 2020
इस ही ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पूर्व मंत्री राजीव शुक्ला ने भी मीर फाउंडेशन के साथ साथ शाहरुख खान की तारीफ की है अपने ट्वीट में वो कहते है “मीर फ़ाउंडेशन तेज़ाब फेंकने से प्रभावित महिलाओं के लिए भी बहुत काम कर रहा है। मुंबई में @iamsrk ने अपना ऑफ़िस करोना सेंटर बनाने के लिए सरकार को दे दिया है।”
मीर फ़ाउंडेशन तेज़ाब फेंकने से प्रभावित महिलाओं के लिए भी बहुत काम कर रहा है। मुंबई में @iamsrk ने अपना ऑफ़िस करोना सेंटर बनाने के लिए सरकार को दे दिया है। https://t.co/6RKNH9AjPZ
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) October 21, 2020
अपने फिल्मो से लोगो के दिलो में राज करने वाले शाहरुख खान असल ज़िन्दगी में अपने अच्छे कामो से लोगो की मदद कर एक रियल लाइफ हीरो की तरह है काई बॉलीवुड स्टार्स की तरह शाहरुख ने भी लॉक डाउन में कई पीड़ित लोगों की मदद की थी साथं ही उन्होंने अपने मुंबई वाले ऑफिस को क्वारंटाइन जोन बना दिया था साथ ही साथ उन्होंने पीएम केयर्स फंड से लेकर, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सरकार के फंड में भी दान दिया था।