फिर दिखी शाहरुख की दरियादिली, अब छत्तीसगढ़ को डोनेट की 2 हज़ार PPE किट्स, CM बोले- शुक्रिया

कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान बॉलीवुड के कई स्टार्स लोगो की मदद के लिए आगे आए थे और खुलकर दान किया वैसे आपको ये भी बता दे की कोरोना संकट के दौरान सोशल मीडिया पर बिना कोई घोषणा किए चुपचाप जरूरतमंदों की मदद की है और इनमे से एक है बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान बात दे की उनके एनजीओ ‘मीर फाउंडेशन’ ने छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं यानी के डॉक्टर्स नर्सेज के लिए 2 हजार पीपीई किट्स दान में दिए हैं।

वैसे जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले मीर फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को राशन भी पहुंचाया था।शाहरुख की फाउंडेशन के इस कदम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया है अपने ट्वीट में भूपेश बघेल कहते है की “इस बड़ी लड़ाई में मीर फाउंडेशन द्वारा किए गए इस योगदान के लिए मैं एनजीओ का शुक्रिया अदा करता हूं।”

 

इस ही ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पूर्व मंत्री राजीव शुक्ला ने भी मीर फाउंडेशन के साथ साथ शाहरुख खान की तारीफ की है अपने ट्वीट में वो कहते है “मीर फ़ाउंडेशन तेज़ाब फेंकने से प्रभावित महिलाओं के लिए भी बहुत काम कर रहा है। मुंबई में @iamsrk ने अपना ऑफ़िस करोना सेंटर बनाने के लिए सरकार को दे दिया है।”

 

अपने फिल्मो से लोगो के दिलो में राज करने वाले शाहरुख खान असल ज़िन्दगी में अपने अच्छे कामो से लोगो की मदद कर एक रियल लाइफ हीरो की तरह है काई बॉलीवुड स्टार्स की तरह शाहरुख ने भी लॉक डाउन में कई पीड़ित लोगों की मदद की थी साथं ही उन्होंने अपने मुंबई वाले ऑफिस को क्वारंटाइन जोन बना दिया था साथ ही साथ उन्होंने पीएम केयर्स फंड से लेकर, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सरकार के फंड में भी दान दिया था।