बॉलीवुड के वो सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म

कुछ ही दिनों बाद बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज़ होने वाली हैं पर इसे देखने के लिए वो अब इस दुनिया में नहीं हैं आपको बता दे की सुशांत ने 14 जून, 2020 को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या की थी और उनके फैंस उनकी आखिरी फिल्म के लिए काफी एक्ससिटेड हैं।वैसे आपको बता दे की वो अकेले ऐसे एक्टर नहीं है जिनकी फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज़ हुई है और आज हम आपको उन्ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने वाले है।

मधुबाला

एक्ट्रेस मधुबाला अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थी उनकी आखरी फिल्म का नाम था ज्वाला इस शो की शूटिंग के बाद ही 23 फरवरी 1969 को दुनिया छोड़ गयी पर ये फिल्म 1971 में रिलीज़ हुई थी

मीना कुमारी

मीना कुमारी की फिल्म ‘गोमती के किनारे’ थी जो की उनकी मौत के बाद रिलीज़ हुई मीना की मौत 31 मार्च 1972 को हुई और फिल्म 22 नवम्बर 1972 को रिलीज़ हुई।

संजीव कुमार

संजीव कुमार ने निधन के बाद तो ‘क़त्ल’, ‘बात बन जाए’, ‘दो वक्त की रोटी’ के साथ 10 फिल्मे रिलीज़ हुईं थी पर उनकी आखरी फिल्म का नाम “प्रोफेसर की पड़ोसन” था जो की उनके निधन के 8 साल बाद रिलीज़ हुई। थी बता दे की उनकी मौत 6 नवम्बर 1985 को हुई थी।

दिव्या भारती

दिव्या भारती कहा जाता है की अगर उनकी मौत नहीं हुई होती तो वो आज बॉलीवुड की एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस होती दिव्या ने निधन के बाद उनकी तीन फिल्मे रिलीज़ हुई थी दो हिंदी फिल्में रंग और शतरंज और एक तेलुगू फिल्म ‘थोली मुद्धू’ थी।

शम्मी कपूर

शम्मी जी की आखिरी फिल्म उनके पोते रणबीर कपूर के साथ और उस फिल्म का नाम था रॉकस्टार जो की उनके निधन के 3 महीने बाद रिलीज़ हुई थी आपको बता दे की ये रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है फिल्म नवम्बर में रिलीज़ हुई थी जबकि शम्मी कपूर का निधन अगस्त में हुआ था।

राजेश खन्ना

जब राजेश खन्ना का निधन हुआ था तब वो दो फिल्मो में काम कर रहे थे रियासत और ‘जानलेवा ब्लैक ब्लड। वैसे जानलेवा ब्लैक ब्लड कभी रिलीज़ नहीं हुई पर रियासत उनके निधन के बाद बाद रिलीज़ हुई थी।

source