फिल्मों में हमेशा टिप टॉप रहने वाले ये फिल्मी सितारे अपने घर में रहते हैं ऐसे, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड फिल्म स्टार्स जो की आम लोगो के लिए एक फैशन आइकॉन होते है फिल्मो में या किसी पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स को सबसे अलग और खूबसूरत देखने होता है ये ही वजह है की लोग भी उनके फैशन सेंस को कॉपी करते है पर क्या आप जानते है की ये स्टार्स अपने घर में किसी तरह रहते है अगर नहीं तो आज हम आपको इन स्टार्स की कुछ तस्वीरें देखने वाले जिन्हे देखने के बाद आपको पता चलेगा की ये स्टार्स अपने घर में किसी तरह रहते है।

सलमान एक डॉग लवर है और वो उन्हें अपने फॅमिली का हिस्सा मानते है वो अपने कुत्तो के साथ अपने घर मे कुछ इस तरह से रहते है।

बॉलीवुड के महानायक अमित जी भी अपने घर में कासुअल वियर में नजर आते है और उनके पास भी एक कुत्ता है।

अक्षय कुमार काफी एनर्जेटिक एक्टर है साथ ही वो एक्टर से पहले एक कुक थे इस वजह से कभी कभी को किचन में जा कर खाना भी बनाते है।

बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक अजय और काजोल अपने घर में दोनों की सादगी साफ़ नज़र आ रही है वैसे बता दे की ये तस्वीरें उस समय की है जब दोनों शादी हुई ही थी।

ऋतिक अपनी बहन सुनैना और अपनी दो बेटो हरिद्धान और हरहान के साथ अपने घर में किसी आम इंसान की तरह एन्जॉय करते हुए।

बॉलीवुड की चुलबुली,क्यूट और एक शानदार एक्ट्रेस मानी जाने वाली एक्ट्रेस आलिया अपने घर में काफी कम्फर्टेबले महसूस करती है।

आमिर खान जिन्हे एक सिंपल इंसान माना जाता है वो इस फोटो में अपने बच्चे और बीवी किरण राव और अपने दूसरे फॅमिली मेंबर के साथ काफी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे है।

एक्टर शहीद कपूर को हर समय काफी स्टाइलिश रूप में देख जाता है चाहिए हो किसी अवार्ड शो में हो या फिर अपने घर में।

source