बॉलीवुड में आपको ऐसे कई स्टार्स मिल जाएंगे जिनका इंडस्ट्री में कोई गाड़फाथेर नहीं होता है और वो एक बहुत ही गरीब घर से आते है पर अपनी मेहनत और एक्टिंग की वजह से वो इंडस्ट्री में चा जाते है पर इन कामयाबी को अपने नाम करने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है जैसे की कुछ स्टार्स ने तो फूटपाथ पर सो कर भी दिन गुजारे हैं तो आज हम आपको कुछ असेही स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपनी गरीबी से हार नहीं मानी और आज इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े स्टार बन चुके है।
रजनीकांत
रजनीकांत जिन्हे इंडस्ट्री का भगवान माने जाते हैं आज उनका नाम देश नहीं विदेशो में लिया जाता है वैसे आपको बता दे की साउथ में एक बड़े स्टार्स बनने से पहले रजनीकांत बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मो में काम कर चुके है पर उनका सफर ऐसा नहीं था ह घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे इसलिए उन्होंने बस कंडक्टर की नौकरी भी की थी और जब उन्हें फिल्मो में काम करने का मौका मिला तब वो देखते ही देखते एक बड़े स्टार बन गए।
जॉनी लीवर
90 दशक की लगभग हर एक फिल्म में नजर आने वाले जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी से करोडो लोगो का दिल जीता है आज उनके पास किसी चूज की कमी नहीं है पर अपनी ज़िन्दगी में काफी कुछ झेला है आपको बता दे की जॉन को सातवीं में स्कूल छोड़ कर घर चलाने के लिए अखबार बेचने का काम सौंपा गया था।
मिथुन चक्रवर्ती
अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने डांसेज की वजह से लोकप्रिय मिथुन चक्रवर्ती एक समय बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते थे पर आपको बता दे की एक समय ऐसा भी था जब उनके पास खाने के भी पैसे नहीं थे और उन्हें लोगों के आगे हाथ फैलाने पड़ते थे पर मेहनत के बाद वो बॉलीवुड के एक बड़े स्टार बन गए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन को लगा था की वो अपने करियर में सिर्फ साइड रोले ही करने वाले है यहाँ तक की उन्हें घर वाले भी हंसते थे जब वो एक फिल्म एक्टर बने के बारे में बात करते थे और आज जब लोगो उन्हें उनकी पुरानी फिल्मो में एक साइड रोले में देखते है तो हैरान हो जाते है पर फिल्म “गैंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर के बाद उन्हें लीड रोले मिलने शुरू हुए।फिल्मो में आने से पहले उन्होंने कई छोटे काम किये है जिनमे से एक है चौकीदारी वैसे वैसे अब वो एक मेन स्ट्रीम एक्टर है।
शाहरुख़ खान
बॉलीवुड में एक समय तब जब कोई आउटसाइडर यानी के जो फ़िल्मी बैकग्राउंड से ना हो वो बॉलीवुड का इतना बाद स्टार नहीं बन पता था पर शाहरुख़ ने ये कर दिखाया उन्हें देखने के बाद कई लोग उनसे प्रेरित हुए की वो भी उनकी तरह एक बड़े स्टार बन सकते है पर उनका ये सफर आसान नहीं रहा था काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें कामयाबी मिली थी।