इस समय सुशांत के केस के चलते लोगो के निशाने पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सभी के निशाने पर है साथ ही उनका परिवार और उनके फैंस सुशांत के केस में सीबीआई जांच की मांग काफी समय से कर रहे है उनकी बहन श्वेता सिंह ने उनके लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक पोस्ट की थी जिसके बाद कृति सेनन और कंगना रनौत के बाद वरुण धवन, मौनी रॉय और अमीषा पटेल ने भी उनके केस में सीबीआई से करवाने की मांग की है।
इस गुरुवार को वरुण धवन और मौनी रॉय ने अपनी इंस्टाग्राम पर सुशांत के केस में सीबीआई जांच की इस मुहिम का समर्थन किया वरुण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर #cbiforSS लिखा तो वही मौनी रॉय ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर #CBIforSushantSinghRajput. लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है।
उन्ही की तरह अमीषा पटेल ने भी इंस्टाग्राम पर सुशांत की एक फोटो शेयर कर #cbiforSSR लिखा। इसके साथ ही एक्ट्रेस और सिंगर श्वेता पंडित ने सुशांत मामले की जांच सीबाआई पर एक ट्वीट किया है अपने ट्वीट में वो कहती है सुशांत का परिवार भी सच जानने का हकदार है। सच्चाई सामने आने की जरूरत है।
Sushant’s family deserves closure after so much has come out in public domain #CBIForSSR the truth needs to be known.. prayers for the family 🙏🏻
— Shweta Pandit (@ShwetaPandit7) August 13, 2020
सुशांत की दोस्त और रउमरेड गिर्ल्फ्रिडेंड कृति सेनन लिखती है “मैं प्रार्थना करती हूं कि सच जल्दी सामने आए… उसका परिवार, उसके दोस्त और फैंस सभी सच जानना चाहते हैं… मुझे आशा है और प्रार्थना करती हूं कि सीबीआई इस की जांच करें ताकि उसमें किसी भी तरह का कोई राजनीति एजेंडा शामिल ना हो… ताकि असल मायनों में सुशांत के परिवार को न्याय मिल सके।”
एक्ट्रेस कंगना ने एक वीडियो के जरिये कहा है “मुंबई पुलिस सुशांत केस की जांच की जल्दबाजी कर रही है। संजय राउत का कहना है कि इंवेस्टिगेशन लगभग पूरी हो चुकी है। हम सभी सच्चाई जानने के अधिकारी हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच करे।”
साथ ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करती हुई कहती है “‘देश जानना चाहता है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ। सुशांत को इंसाफ मिलना चाहिए।” इस वीडियो में उनके पास एक कार्ड है जिसमें सुसांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही है।