बॉलीवुड स्टार्स लोगो के लिए आइडल की तरह होते है वो जो करते है वो लोगो की नजर में काफी कूल होता है और इस वजह से वो उन्हें कॉपी करते है इसके चलते उन्हें अपनी इमेज के बारे में काफी सोचना पड़ता है पर इसके साथ ही उनमे कुछ गंदी आदतों भी होती है वैसे हम नेश जैसी बुरी नहीं बल्कि कुछ ऐसी अजीब और गंदी आदतों के बारे में बताने वाले है जिन्हे सुनकर आप भी काफी हैरान हो जाएंगे।
जितेंद्र
अपने समय के एक शानदार और हैंडसम एक्टर जितेंद्र जिन्हे जंपिंग जैक भी कहा जाता है पर आपको जानकर काफी हैरानी होगी के जितेंद्र टॉयलेट में जाकर खाते हैं सूत्रों के अनुसार जितेंद्र बाथरूम में जाकर पपीता खाते हैं।
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के हैंडसम जॉन अब्राहम को की फिल्मो में अपने दमदार रोले की वजह से जाने जाते है आपको बता दे की जॉन को तेज गति से बाइक चलाने का बहुत शौक था पर एक्सीडेंट के बाद उन्होंने यह आदत छोड़ दी पर इसके बाद उन्हें पैर हिलाते रहने की आदत लग गई और इस आदत को वो अभी तक नहीं छोड़ पाए हैं इनकी इस आदत की वजह से कई बार शूटिंग में भी मुश्किल आई है।
सुष्मिता सेन
40 साल की हो चुकी सुष्मिता आज भी खूबसूरती के मामले में किसी भी एक्ट्रेस को आराम से टक्कर दे सकती है पर इस बारे में बहुत ही कम लोग जानते है की सुष्मिता को खुली छत पर नहाने की आदत है उन्हें बाथरूम में नहाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है ये ही वजह है की उनकी घर की छत पर खास इंतजाम किया हुआ है। ताकि वे खुले आसमान के नीचे नहा सकें।