बॉलीवुड स्टार्स को भी आम लोगो की तरह कई शोक होते है जैसे की महंगे कपडे या कार तो वही कुछ ऐसे स्टार्स बी है जिन्हे बाइक्स का भी काफी शोक होता है कई ऐसे स्टार्स है जिनका बाइक्स को लेकर दीवानापन किसी से छिपा नहीं है और आज हम आपको इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने वाले है।
विवेक ओबेरॉय
आपको बता दे की विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड के सबसे अमीर लोगो में से एक है और उनके एक्टिंग के साथ साथ बाइक्स काफी पसंद है विवेक ने साल 2010 में सुपरबाइक डुकाटी 1098 खरीदी थी जिसकी कीमत 45 लाख थी।
शाहिद कपूर
अपनी कई फिल्मो में शाहिद कपूर को बाइक चलते हुए देखा गया है और वो बाइक कोलेकर दीवाने है कई बार उन्हें हार्ले डेविडसन चलते हुए देखा गया है।
आर माधवन
बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की कई फिल्मो में काम कर चुके एक्टर आर माधवन को भी बाइक का शोक है उनके पास BMW K1600 GTL है और इस बाइक की कीमत 28 लाख के आस पास है।
सलमान खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर किसी को बाइक का सबसे ज्यादा शोक है तो सलमान दूसरे पर आते है सलमान को कई बार रोड पर बाइक चलते हुए देखा गया है वैसे तो सलमान के पास कई बाइक है पर सबसे महँगी बाइक सुजुकी इंट्रूडर M1800RZ और यामाहा R1 है जिनकी कीमत करोड़ में है।
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम के पास शायद भारत का सबसे महंगा बाइक कलेक्शन है जॉन को जिम की तरह बाइक से काफी लगाव है उनके पास स्पोर्ट्स बाइक के साथ साथ कई क्लासिक बाइक्स भी है और इनमे सुजुकी हायाबूसा , VMAX , R1 , अपरिलिया RSV4 जैसी कई बाइक शामिल है।