जब को किसी से सच्चा प्यार होता है तो आप ना उसकी उम्र,जात,धर्म, रूप,रंग कुछ नहीं देखते है प्यार एक ऐसी चीज है जो किसी से भी हो जाती है भले ही समाज इसे रिश्ते को अलग दृष्टिकोण से देखता हो पर इसके बाद भी लोग अपने प्यार को हासिल करने के लिए कुछ भी कर जाते तो आज हम आपको बॉलीवुड के उन “खान” के बारे में बताने वाले है जिन्होंने एक हिंदू लड़कियों से शादी की है।
शाहरुख़ खान और गौरी छिब्बर
शाहरुख खान की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है शाहरुख ने गौरी को अपना बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया है पर 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी की शादी हो गई और उस समय जब शाहरुख़ बॉलीवुड में आए भी नहीं थे दोनों के भूरे समय में एक दूसरे का साथ दिया और आज भी दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते है।
आमिर खान और रीना दत्ता, किरन रॉव
आमिर ने दो शादिया की है उनकी पहली शादी रीना से हुई थी वैसे बाद ने साल 2002 में दोनों अलग हो गए थे पर तलाक के बाद भी काफी अच्छे दोस्त रहे और तलाक के 3 साल बाद दूसरी शादी किरण राव से की बता दे की दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है।
अरबाज़ खान और मलाइका अरोरा
पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 12 दिसंबर 1998 को मलाइका और अरबाज ने शादी कर ली थी और चार साल बाद मलाइका ने बेटे अरहान को जन्म दिया पर साल 2016 के दौरान मलाइका का नाम अर्जुन कपूर से जुड़ने लगा जिसके बाद दोनों के रिश्ते खरब होने लगे जिसके अगले साल यानी के साल 2017 में मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया।
सोहेल खान और सीमा सचदेव
अपने भाई की तरह सोहेल खान ने भी एक हिन्दू लड़की से शादी की थी पर दोनों ने भागकर शादी की थी बात है साल 1998 की जब सोहेल की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ रिलीज हुई थी और उसी ही दिन दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी।
सैफ अली खान और अमृता सिंह, करीना कपूर
सैफ ने पहले अपनी से बड़ी उम्र वाली अमृता से अहदी की थी पर साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था तलाक के कुछ सालो बाद सैफ की मुलाकात करीना से हुई और धीरे धीरे कर दोनों को एक दूसरे से पीरा हो गया और साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली और साल 2016 में करीना कपूर ने तैमूर को जन्म दिया था।
इमरान खान और अवंतिका मलिक
आमिर खान के भांजे इमरान खान ने भी हिन्दू लड़की से अहदी की है बता दे की दोनों ने 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया था और शला 2011 में दोनों ने शादी कर ली वैसे साल 2019 से अवंतिका मलिक इमरान खान से अलग रह रही हैं।
इरफान खान और सुतापा सिकंदर
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर इरफान खान ने लव मैरिज की थी।1995 में इरफ़ान ने अपने साथ एनएसडी में पढ़ चुकी सुतापा सिकंदर से शादी की थी दोनों के दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम बिबाल और छोटे बेटे का नाम अयान है।
कबीर खान और मिनी माथुर
बॉलीवुड के एक बहुत ही नमी डायरेक्टर कबीर खान ने एक हिन्दू लड़की से शादी की थी उनकी पत्नी का नाम मिनी माथुर है कपल के 2 बच्चे विवान और सन्या है।