एक पति पत्नी का सामना होता है की वो भी कभी माँ बाप बने पर कुछ ऐसे कपल्स भी होते है जो कुछ अपनी मर्जी से बच्चे नहीं करते तो कुछ चिकित्सकीय कारणों से माँ बाप नहीं बन पाते वैसे आपको बता दे की बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे ही कपल्स है शादी के कई सालो बाद भी पेरेंट्स न बन पाए और आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले है की क्या वजह रही की वो कभी पेरेंट्स नहीं बने।
सायरा बानो जिन्होंने अपने से 22 साल बड़े लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार से शादी की थी वैसे शादी के बाद दोनों ने संतान की कोशिश की थी पर सायरा का मिस्काररिएगे हो गया और बाद में वो कभी माँ नहीं बन पाई दोनों ने इसे इसे अल्लाह की मर्ज़ी समझकर बात को कुबूल किया।
सिंगर आशा भोंसले की शादी पहले गाणपत्रो भोसले से हुई थी जिनसे उन्हें 3 बच्चे हुए पर 11 साल बाद दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद उन्होंने साल 1980 में आर डी बर्मन से शादी की पहले ही तीन बच्चे होने की वजह से दोनों ने बच्चे ना करने का फैसला किया।
जब अनुपम खेर और किरण खेर रिलेशनशिप में आए तो दोनों पहले से शादीशुदा थे।पर शादी के बाद मेडिकल कंडीशन्स के कारण ये दंपति कभी माँ बाप नहीं बन पाया।
कवी जावेद अख्तर ने पहले हनी ईरानी से साल 1972 में शादी की थी दोनों के दो बच्चे हुए जोया और फरहान हनी ईरानी से तलाक के बाद जावेद अख्तर ने शबाना आज़मी से शादी की और दोनों ने बच्चे ना करने का फैसला किया।
इंडियन टीम के कप्तान रहा चुके मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने पहली पत्नी से तलाक के बाद 1996 में संगीता बिजलानी से शादी की थी अज़हर पहले से दो बच्चो के पिता थे वैसे संगीता और अज़हर की अपनी कोई संतान नहीं है।