घर से भाग कर शादी किए ये बॉलीवुड स्टार्स, एक ने तो लिपस्टिक से ही भर दी थी मांग

बॉलीवुड की फिल्मो में आप ने कई लव स्टोरी सुनी होगी पर आज आप को बॉलीवुड की ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपने प्यार के खातिर अपना घर छोड़ दिया।हम बात करने वाले है उन लोकप्रिय स्टार कपल के बारे में जिहोने अपने घर से भाग कर शादी की थी जो की किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी से कम नहीं है।

शक्ति कपूर

बॉलीवुड के जाने माने विलन शक्ति कपूर जिन्होंने साल 1982 में शिवांगी कोल्हापुरे से शादी की थी आपको बता दे की शिवांगी के परिवार वाले शक्ति को बिलकुल पसंद नहीं करते थे पर शिवांगी शक्ति को काफी पसंद करती थी इस वजह से उन्होंने अपना घर तक छोड़ दिया था जिसके बाद दोनों ने भाग कर शादी की।

आमिर खान


आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्त से भागकर शादी की थी आमिर रीना के घर के पास रहते थे और जब आमिर 21 साल के हुए तो उन्होंने रीना को प्रोपोज़ कर दिया और उन्होंने ने भी हाँ कहा दी पर अलग अलग धर्म के होने की वजह से दोनों के परिवार वालो को शादी मंजूर नहीं थी इस वजह से दोनों ने भाग कर साल 1986 में शादी की थी।

जितेंद्र

जितेंद्र जी का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस जैसे की हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जया प्रदा के साथ जुड़ चूका है लेकिन होने शादी अपनी बचपन की दोस्त शोभा के साथ की थी वैसे कुछ ही सालो बाद उनकी बेटी एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये इस बात का खुलासा किया था की 43 साल पहले शरद पूर्णिमा के दिन दोनों ने भाग कर शादी की थी।

शशि कपूर

अपने समय के सबसे हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर माने जाने वाले शशि कपूर जी जब 1956 में कोलकाता शूटिंग के लिए गए थे तब वो जेनिफर से मिले थे और कुछ समय तक एक-दूसरे से मिलने के बाद इन दोनों को प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी करहने का फैसला किया पर जेनिफर के पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थी जिसके बाद वो एक बार फिर भरता आई और मुंबई में दोनों ने शादी की।