पहले ऋषि इरफ़ान सुशांत और अब बॉलीवुड के एक और बड़े अभिनेता का निधन

साल 2020 किसी भी तरह से बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं है इस साल इंडस्ट्री ने अपने कई टैलेंटेड एक्टर खो दिए है ऋषि कपूर,इरफ़ान खान,सुशांत सिंह राजपूत इन सभी के निधन ने सभी को हैरान कर दिया था और अब कुछ ही देर पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक और एक्टर को खो दिया है।

आपको बता दे की एक्टर जगदीप जी का हाल ही में निधन हो गया है बता दे की उनका असली नाम सैयद इस्ताख अहमद जाफरी था उनका जन्म 1939 में हुआ था वो अपने समय के बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन थे उनके बेटे का नाम जावेद जाफरी है।

जगदीप बॉलीवुड की कई लोकप्रिय फिल्मो का हिस्सा रहा चुके है उनकी फिल्म जैसे की सूरमा भोपाली, शोले, अंदाज अपना अपना और कई बड़ी बड़ी फिल्मो में काम कर चुके है वो बॉलीवुड के कई फेमस कॉमेडियन के लिए एक आइडल थे वो इस दुनिया से चले गए है पर अभी भी उनकी फिल्मे और उनके किरदार लोगो के दिलो में मौजूद है ।

जगदीप 89 साल के थे काफी बूढ़े हो चुके थे उनका स्वास्थ्य भी सही नहीं चल रहा था उनके जाने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली का दौर भी शुरू हो गया आपको बता दे की ज्यादातर लोगो उन्हें उनके सूरमा भोपाली के रोले से उनके जानते थे और उन्हें उस ही नाम से बुलाते थे।

source