लोकप्रिय सिंगर नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहन प्रीत सिंह से शादी कर ली है दोनों ने दिल्ली के गुरुद्वारे में शनिवार दोपहर को कारज की रस्म की और बाद में शाम को रिश्तेदारों,कुछ दोस्तों और बॉलीवुड के कुछ स्टार्स भी आए थे।
सिंगर नेहा कक्कर की शादी में बॉलीवुड की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आई थी जिसकी एक वीडियो उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी की है वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती है “हैशटैग नेहू द व्याह, बधाई परफेक्ट कपल हो। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह, आप दोनों साथ में शानदार हैं। आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं। आप लोगों ने मुझे प्यार में विश्वास दिलाया है। उम्मीद करती हूं कि यह हमेशा ऐसा ही रहे, क्योंकि ऐसा लगता है कि आप दोनों अंत तक साथ रहेंगे। बहुत मजा आया, प्यार। हैशटैग नेहा कक्कड़ और उर्वशी रौतेला”
एक्टर और इंडियन आइडल के होस्ट मनीष पॉल नेहा के अच्छे दोस्त है वो भी उनकी शादी में आए थे उन्होंने यहाँ पर ब्लैक ऑउटफिट पहना हुआ था।
अवनीत कौर भी नेहा कक्कड़ की शादी में शामिल हुई थी और साथ ही अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता लिया था।
लोकप्रिय टॉक स्टार रियाज अली जो नेहा के सांग्स में नजर आ चुके है वो भी इस शादी में शरीक हुए थे।
टीवी की लोकप्रिय वैम्प में से एक उर्वशी ढोलकिया अपनी दोस्त नेहा कक्कड़ की शादी में आई थी साथ ही हा कक्कड़ को लावां फेरों के लिए वह खुद गाड़ी से गुरुद्वारे लेकर गईं थीं।
बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के साथ साथ कई पंजाबी कलाकार भी नेहा की शादी में आए थे सभी ने नेहा और रोहनप्रीत को बधाईयां दी थी।