बॉलीवुड की इन फेमस जोड़ियों ने साबित कर दिया कि प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता है

किसी को जब प्यार होता है तो न जाति दिखती है न धर्म, न उम्र दिखती है न कर्म और बॉलीवुड में भी कुछ ऐसी ही जोडिया है जिनकी उम्र में काफी अंतर है पर आज भी वो एक दूसरे के साथ काफी खुश है तो आज हम आपको उन बॉलीवुड उनकी उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जिन्होंने दुगनी उम्र के आदमियों से शादी की है वैसे कुछ के तो पहले से ही बच्चे थे।

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा

बता दे की आदित्य चोपड़ा की ये दूसरी शादी थी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उन्होंने रानी मुखर्जी से शादी की दोनों ने साल 2014 में इटली में शादी की थी एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की वो ज़िन्दगी में एक ही इंसान के प्यार में गिरी थी और वो आज उनके पति है वैसे दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आदिरा है।

फराह खान और शिरीष कुंदर

फराह खान और शिरीष कुंदर के बीच 8 साल का फर्क है वैसे बता दे की उनके पति शिरीष खुद एक फिल्म डायरेक्टर है उन्होंने जोकर फिल्म का डायरेक्शन किया है। फराह और शिरीष के तीन बच्चे है आज दोनों ही अपनी उम्र के बारे में न सोचते हुए अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे है।’

श्री देवी और बोनी कपूर

लेट एक्ट्रेस श्री देवी का नाम कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ा था पर उन्होंने शादी बोनी कपूर से की जो की पहले से शादीशुदा और दो बच्चो के बाप थे श्री देवी और बोनी कपूर ने एक साथ कई फिल्मो में काम किया था इस वजह से दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे सूत्रों के अनुसार श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी जिसके बाद दोनों ने शादी की थी।

जूही चावला और जय मेहता

जूही चावला जिनकी स्माइल बॉलीवुड में सबसे प्यारी है उनके पति का नाम जय मेहता है जो की उम्र में उनसे ज्यादा बड़े लगते है पर दोनों के बीच सिर्फ 5 से 6 साल अंतर है बता दे की जय जूही को देखते ही दीवाने हो गए थे जिसके बाद उन्होंने जूही को प्रोपोज़ किया और साल 1995 में शादी की आज दोनों दो बच्चो के माँ बाप है।

संजय दत्त और मान्यता दत्त

बॉलीवुड के कंट्रोवर्सिअल एक्टर संजय दत्त की ज़िन्दगी में कई लडकिया आई बता दे की उन्होंने तीन शादी की है बता दे की उनकी पत्नी मान्यता संजय से कम से कम 20 साल छोटी हैं पर मान्यता ने उस समय उनका साथ दिया जब उनके पास कोई नहीं था और आज दोनों अपनी शादी में काफी खुश है।