बॉलीवुड स्टार्स के पास हर वो चीज होती है जिनके बारे में हम सिर्फ सोच सकते है नाम के साथ साथ पैसा इन दोनों चीजों की कमी इनके पास नहीं होती है वैसे अपने सुना होगा की ये दोनों चीजे अगर ज्यादा हो जाए तो इंसान घमंडी हो जाता है पर आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले है जिन्हे लोगो काफी पसंद करते वो इस वजह से क्योकि उनमे जरा सा भी घमंड नहीं है।
जहान्वी कपूर
आइकोनिक एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कपूर ने कुछ ही समय पहले अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी वैसे इतने बड़े और अमीर परिवार से आने के बाद भी जाह्नवी धमण्ड बिलकुल भी नहीं है और उन्हें कई बार सिंपल ड्रेस में देखा गया है।
सारा अली खान
कुछ ही समय में बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़कर लोगो की पसंदीदा एक्ट्रेस बानी सारा अली खान बॉलीवुड के नवाब सैफ की बेटी है इस सब के बाद भी सारा को नॉर्मल रहना काफी पसंद है उन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ नॉर्मल कपड़ो में ही देखा गया है।
विधा बालन
विधा बालन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से है जिनपर कोई भी रोले सूट कर सकता है आज उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है पर इन सभी चीजों के बाद भी वह साधारण जीवन जीना पसंद करती है अक्सर विधा को साड़ी में ही देखा गया है।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर बहुत ही मिलन सार और हँसमुख है फैंस के साथ भी उन्हें बड़े अच्छे से पेशा आते हुए देखा गया है आज इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है श्रद्धा को फैशन पसंद है पर उन्हें साधारण कपडे उसे ज्यादा पसंद है।
हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी के हेमा मालिनी जिन्होंने कुछ ही समय पहलुए राजनीती में कदम रखा है आपको बता दे की हेमा मालिनी के पास आज पैसो की कोई कमी नहीं है पर इसे बाद भी उन्हें आम करते से जीवन जीना ही सही लगता है।