जब प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ दिया इन एक्ट्रेसेज का चेहरा, कुछ का तो करियर भी हो गया तबाह

बॉलीवुड मे प्लास्टिक सर्जरी एक बहुत आम बात है एक्टेसेस सर्जरी इस वजह से करवाते है ताकि वो अपने चेहरे के किसी हिस्से को ठीक कर सके या और खूबसूरत बजाए पर कभी कभी प्लास्टिक सर्जरी उन्हें खूबसूरत तो नहीं बल्कि उन्हें चेहरे को और भी अजीब बना दिया है तो आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे मे बताने वाले है जिन्होंने सर्जरी करवाई खूबसूरत बनने के लिए पर बन कुछ और गई।

शादी के बाद बॉलीवुड को छोड़ चुकी एक्ट्रेस आयशा टाकिया जब एक इवेंट के दौरान नजर आई तो सभी उन्हें देखकर हैरान हो गए क्योंकि वो पहचान मे ही नहीं आए रही थी उन्होंने अपने चेहरे पर जो सर्जरी कर वाई थी उनकी वजह से वो काफ़ी अजीब दिखने लगी थी हुए इस वजह से वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी ट्रोल हुई थी लोगो का कहना है की उन्हें सर्जरी की कोई जरूरत नहीं थी।

विवादों मे रहने वाली एक्ट्रेस रखी सावंत वैसे सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है पर एक समय था जब राखी अपनी प्लास्टिक सर्जरी के कारण काफी ट्रोल हुईं। रखी ने अपने चेहरे पर कई सर्जरी करवाई है इस वजह से लोगो ने उन्हें प्लास्टिक की दुकान भी कहा है आपको बता दे की उनके होंठ पहले काफी पतले थे, ऐसे में उन्हें थोड़ा मोटा बनाने के लिए राखी ने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया।

कोइना मित्रा ने अपने चेहरे को और खूसूरत बनाने के लिए 2011 मे नाक की सर्जरी करवाई थी पर ये चीज उनके लिए बिलकुल सही नहीं रही सर्जरी के बाद उनकी हड्डियां सूजने लगीं और जब वो इसे दिखने के लिए डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने अपने हाथ खड़े कर लिया वैसे कोइना ने अपने होठों की भी सर्जरी कराई थी पर उसने उनका चेहरा ही नहीं उनके साथ उनका करियर भी तबाह कर दिया था।

बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की फिल्मो में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रुति हासन जिन्होंने अपनी नाक की सर्जरी कर वाई थी और आप भी इसे में फर्क देख सकते है और इस बात को खुद श्रुति ने भी काबुल किया था की उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी कराई है वैसे बता दे की वो एक एक्ट्रेसेस के साथ साथ एक सिंगर भी है।

जानी मानी इंस्टाग्राम स्तर सहर जो फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जोली की तरह दिखने के लिए उन्होंने करीब 50 सर्जरी कराईं थी पर एंजेलिना बनने के चक्कर में उन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह खरब कर लिया वो एंजलीना की तरह सुंदर व आकर्षक दिखना चाहती थी पर अब किसी ज़ोम्बी या भूत की तरह दिखती है