बॉलीवुड में ऐसी कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस है जो उम्र में बड़ी और बच्चो की माँ होने के बाद भी काफी खूबसूरत है इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने सही डाइट और वर्क- आउट से अपने आपको काफी अच्छे से मेन्टेन कर रखा है और आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जो दो दो बच्चो की माँ होने के बाद भी काफी खूबसूरत है और इस उम्र में भी उनकी काफी अच्छी लोकप्रियता है।
रवीना टंडन
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन ने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्मे दी है अपने करियर में रवीना ने बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स को डेट किया था पर बाद में उन्होंने अनिल थडानी आज दोनों के दो बच्चे है एक का नाम साक्षी थडानी है तो दुसरे बच्चे का नाम रणबीर थडानी है दो बच्चो के बाद भी रवीना काफी बोल्ड है।
भाग्यश्री
भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म “मैंने प्यार किया” से की थी उन्होंने साल 1990 में बिजनेसमैन हिमालय डसानी से शादी जिसके बाद उनके दो बच्चे भी हुए 51 साल की हो चुकी भाग्यश्री अपने बच्चो की माँ नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन लगाती है।
काजोल
आइकोनिक एक्ट्रेस काजोल ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ जैसी कई शानदार फिल्मो में नजर आ चुकी है बता दे की उन्होंने एक्टर अजय देवगन से शादी की थी काजोल के दो बच्चे न्यासा और युग हैं इसके साथ ही वो 46 साल की हो चुकी है पर अब वो पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आती है।
जूही चावला
जूही चावला जिनके पास बॉलीवुड की सबसे प्यारी स्माइल है बता दे की जूही ने साल 1995 में कारोबारी जय मेहता से शादी की थी जूही के दो बच्चे जान्हवी और अर्जुन मेहता हैं पर 53 साल की हो चुकी एक्ट्रेस आज भी काफी खूबसूरत नजर आती है।
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित जिन्होंने एक समय में बॉलीवुड पर राज किया है माधुरी ने डॉ. माधव नेने से शादी की थी दोनों के दो बच्चे है अरिन और रायन नेने 53 साल की माधुरी आज भी पहले की तरह खूबसूरत है।