संजय दत्त की बहन की खूबसूरती के सामने फेल हैं ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जो की अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से हमेसा से ही विवादों में बने हुआ रहे है संजू बाबा माँ पूरा परिवार ही बहुत ही ज़्यदा मशहूर रहा है उनकी माँ नरगिस हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार रही हैं और उनके पिता जी सुनील दत्त जो खुद का बहुत एक्टर थे संजय दत्त की दो बहने भी है जो की बहुत ही ज़्यदा खूबसूरत है मगर उसके बाद में में भी उन्होंने फिल्मो में काम नहीं किया है मगर दिखने में वो किसी खूबसूरत एक्ट्रेस को टक्कर देती है।

आपको बता दे की संजय अपनी बहनो से बहुत ही ज़्यदा प्यार करते है और उनकी एक बहन प्रिया दत्त तो संजय से बिलकुल एक माँ की तरह ही प्यार करती थी जब संजय जेल में बंद थे तब प्रिया दत्त उनको राखी बंधने के लिए जेल जाया करती थी संजय की ज़िन्दगी में कहे कीटना भी मुश्किल वक़्त क्यों नहीं आया था मगर प्रिया ने हमेशा अपने भाई का साथ दिया था उन्होंने क भी भी संजय को अकेला नहीं छोड़ा था।

प्रिया दत्त ने 36 साल की उम्र में बिजनेसमैन ओवेन रोंकोन से शादी की थी। ओवेन पत्नी प्रिया से 3 साल छोटे हैं। ओवेन तब अपनी छोटी से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाया करते थे। संजय दत्त को जब पता चला कि दोनों की शादी तय हो रही है तो वह नाराज हो गए थे। संजू नहीं चाहते थे कि उनकी बहन ओवेन से शादी करें। संजय ने धमकी दे दी थी कि अगर ये शादी हुई तो वह ना तो प्रिया से और ना ही अपने बहनोई से बात करेंगे। ऐसा ही हुआ भी हालांकि समय के साथ संजय दत्त की नाराजगी खत्म हुई और आज संजय के सबसे क्लोज उनकी बहन ही हैं। बहनोई ओवेन भी उनके बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं।