50 करोड़ का बंगला, 3.29 करोड़ की कार, 68 लाख के जूते और 307 करोड़ का मालिक है ये एक्टर

रणबीर सिंह इस समय बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक है उन्होंने कुछ ही सालो में हिट फिल्मो की लाइन लगा दी उनकी आखिरी फिल्म सिम्बा ने 4 दिनों में 96.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी वही इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड पुरे 400 करोड़ का बिज़नेस किया बता दे की रणबीर बॉलीवुड में 8 सालो से है पर उन्होंने इन 8 सालो में सिर्फ 14 फिल्में ही की है लेकिन सभी सुपर हिट रही है वैसे आज हम आपको रणबीर सिंह की कुछ कीमती चीजों के बारे में बताने वाले है।

अपनी एक्टिंग के साथ साथ रणबीर अपनी ड्रेसिंग सेन्स की वजह से भी जाने जाते है वैसे बता दे की रणवीर करीब 307 करोड़ रुपए की सम्पत्ति के मालिक है और अपनी एक फिल्म के लिए वो 15 से 16 करोड़ रुपए चार्ज करते है साथ ही वो ऐड के फिल्म से भी अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे।

रणबीर और दीपिका ने शादी इटली में की थी और शादी के बाद उन्होंने मुंबई में 50 करोड़ का एक बंगला खरीदा है साथ ही रणवीर के गोवा में भी एक बंगला है जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए है वैसे वो मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित एक सी फेसिंग फ्लैट में रहते है उन्होंने इस फ्लैट को 15 करोड़ रुपए में खरीदा था।

कपड़ो के साथ साथ उनके कार्स भी काफी पसंद है उनकी सबसे एक्सपेंसिव कार एस्टन मार्टिन रैपिड की कीमत 3.29 करोड़ रुपए है उनके पास एक लैंड रोवर रेंज रोवर वोग है जिसकी कीमत 2.05 करोड़ रुपए,जगुआर एक्सजेएल जिसकी कीमत 1.07 करोड़ रुपए और एक टोयेटा लैंड क्रूज परडो उसकी कीमत 83 लाख रुपए है।रणवीर की विंटेज बाइक की कीमत 6.8 लाख रुपए है।

रणबीर को सबसे ज्यादा जूतों का शोक है बता दे की रणबीर के कलेक्शन में 68 लाख की कीमत के एक हजार जूते है बता दे की फिल्म सिम्बा की सक्सेस के बाद रोहित शेट्टी रणवीर को बतौर गिफ्ट 5 लाख रुपए की घडी गिफ्ट में दी थी।