तो आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो की काफी लोकप्रिय हैं और उनके पास पैसो की कोई कमी नहीं हैं पर शादी करने के बाद इन घरानों के दामाद बनकर उनकी लाइफ पहले से और भी शानदार हो चुकी हैं इन घरानों से नाम जुड़ने के बाद उनका नाम और शान-शौकत और भी बढ़ गई तो जानिए को हैं ये बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने अमीर घरानों के दामाद बने हैं।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

बोल्ल्य्वूद के शानदार एक्टर अक्षय कुमार जिन्होंने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की थी वैसे ट्विंकल का बॉलीवुड करियर इतना शानदार नहीं रहा पर ये बात उनके पिता के साथ नहीं कहा सकते हैं उनके पिता का नाम राजेश खन्ना हैं जो की बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर थे शादी के बाद अक्षय राजेश जी के दामाद।
धनुष और ऐश्वर्या

साउथ के जाने माने एक्टर धनुष ने सुपर स्टार्स रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी और उनके दामाद बने उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरआत फिल्म ” ‘रांझना’” से की थी इसके साथ ही उनके सुपर हिट सांग कोलावरी डी से उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली थी ।
शर्मन जोशी और प्रेरणा चोपड़ा जोशी

बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते हैं की एक्टर शर्मन फेमस विलन प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं शर्मन ने साल 2000 में प्रेरणा चोपड़ा से शादी की थी शर्मन बॉलीवुड फिल्मो के साथ साथ टीवी शो में काम भी कर चुके हैं।
कुणाल कपूर और नैना कपूर

कुणाल कपूर कम फिल्मो में नजर आए हैं पर वो एक शानदार एक्टर हैं उन्होंने नैना बच्चन से शादी की थी जो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी की बेटी हैं कुणाल ने साल 2015 में नैना से शादी की थी और अब वो वह अजिताभ बच्चन के दामाद हैं।
अजय देवगन और काजोल देवगन

बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी अजय देवगन और काजोल देवगण दोनों ने साथ में काफी फिल्मो में काम किया हैं और काजोल के साल 1999 में शादी करने के बाद वो फेमस एक्ट्रेस तनुजा के दामाद बने थे बता दे की काजोल के पिता शोमू अपने समय के जाने माने डायरेक्टर थे।
कुणाल खेमू और सोहा अली खान

एक्टर कुणाल खेमू ने एक्ट्रेस सोहा अली खान से शादी की थी बता दे की सोहा सैफ की बहन और उनकी माँ एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर हैं कुछ ही समय पहले ये दोनों माँ बाप बने थे सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों अपनी क्यूट से बेटी की फोटो शेयर करते रहते हैं।